सरसो का साग (Sarson ka saag recipe in hindi)

Kanwaljeet Chhabra
Kanwaljeet Chhabra @cook_14570363

#पंजाबी
#बुक
सरसो का साग पंजाब का बहुत स्वादिष्ठ व्यंजन है। इसे ठंडो में बनाया जाता है ।

सरसो का साग (Sarson ka saag recipe in hindi)

#पंजाबी
#बुक
सरसो का साग पंजाब का बहुत स्वादिष्ठ व्यंजन है। इसे ठंडो में बनाया जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामपालक के पत्ते
  2. 100 ग्रामसरसो के पत्ते
  3. 50 ग्रामकेल के पत्ते
  4. 1शलगम बारीक कटी हुई
  5. 1/2 कप चना दाल भीगी हुई
  6. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  7. 4-5लहसुन की कलिया
  8. 1 छोटा चम्मचअदरक का पेस्ट
  9. 1 छोटाटमाटर बारीक कटा हुआ
  10. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  11. 1 छोटी चम्मच मक्के का आटा
  12. आवश्यकता अनुसारपकाने के लिए घी
  13. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  15. तड़के के लिए -
  16. 1 छोटा चम्मच घी
  17. 1-2लहसुन की कली बारीक कटी हुई
  18. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े बर्तन में भीगी हुई चना दाल और शलगम डालकर,पर्याप्त पानी डालें। आधा चम्मच नमक डालें। ढककर 7-8 मिनट के लिए पकाये। अब इसमें पालक,सरसो और केल के पत्ते डालें । 5-6 मिनट के लिए उबाले और ठंडा होने दे ।पानी निथार कर सारी चीजो को मिक्सर में डालकर पेस्ट बना ले।सरसो के पेस्ट को एक तरफ रखे । अब

  2. 2

    अब एक कड़ाई में 2 बड़े चम्मच घी डाले। अब 3-4 कटी हुई लहसुन की कलिया डाले। अब कटा हुआ प्याज़ और हरी मिर्च डालें। 1-2 मिनट के लिए पकाये।अब टमाटर डाले। अब हल्दी पाउडर,गरम मसाला पाउडर, स्वदनुसार नमक और मक्के का आटा डाले। 2-3 "मिनट के लिए पकाये । अब इसमें सरसो का पेस्ट डाले। अच्छे से पकाये । थोड़ा सा पानी मिलाये । 2-3 मिनट के लिए पकने दे। सरसो का साग तैयार है ।

  3. 3

    अब तड़के के लिये - एक छोटे पैन में 1 छोटा चम्मच घी डाले,घी के गरम होने पर लहसुन की कलिया और लाल मिर्च पाउडर डालें। इसे पके हुए साग पर डालें सरसो का साग तैयार है ।गरम गरम फुल्के या मक्के की रोटी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanwaljeet Chhabra
Kanwaljeet Chhabra @cook_14570363
पर

Similar Recipes