पनीर भटूरा (paneer bhatura recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#WS2

छोले भटूरे खाना सभी को पसंद है , अगर ये भटूरे को हम पनीर भर कर बनाए तो ये और भी न मज़ेदार बनते है।

पनीर भटूरा (paneer bhatura recipe in Hindi)

#WS2

छोले भटूरे खाना सभी को पसंद है , अगर ये भटूरे को हम पनीर भर कर बनाए तो ये और भी न मज़ेदार बनते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनिट
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 3 चम्मचसूजी
  3. 1 कटोरी फेंटा ताज़ा दही
  4. 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  5. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  6. 1कटोरी पनीर
  7. 2 हरी मिर्च बारीक कटी
  8. 2 चम्मच हरा धनिया बारीक कटा
  9. 1/4 चम्मच लाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मच चाट मसाला

कुकिंग निर्देश

१५ मिनिट
  1. 1

    मैदा, सूजी और बेकिंग पाउडर को एक छलनी में डाल दें।

  2. 2

    इन सभी को छान लें।

  3. 3

    अब दही को फेंट कर इस रख लें और छाने हुए आटे को इस से नरम गूथ लें।

  4. 4

    पनीर को मसाला लें और इसमें कटी हरी मिर्च, कटा हरा धनिया डाल दें।

  5. 5

    इसके बाद लाल मिर्च और चाट मसाला डाल कर मिला दें।

  6. 6

    आटे से थोड़ा आटा लेकर बेल लें और इसमें थोड़ा पनीर का मिश्रण डाल कर बंद कर दें और हल्क़े हाथों से बेल लें।

  7. 7

    अब गरम तेल में मध्यम आँच पर दोनो तरफ़ से सेंक लें और छोले और प्याज़ के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes