भेटकी फिश फ्राई

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking

#vd2022
मैंने ब्रेड क्रम्ब्स के लिए मीठे टोस्ट बिस्कुट का इस्तेमाल किया हुआ है इसलिए मैंने चीनी का इस्तेमाल नहीं किया अगर आप रेडीमेड ब्रेड क्रम्ब्स इस्तेमाल कर रहे हो तो १ टीस्पून चीनी ब्रेड क्रम्ब्स में डालकर ही बनाना ।

भेटकी फिश फ्राई

#vd2022
मैंने ब्रेड क्रम्ब्स के लिए मीठे टोस्ट बिस्कुट का इस्तेमाल किया हुआ है इसलिए मैंने चीनी का इस्तेमाल नहीं किया अगर आप रेडीमेड ब्रेड क्रम्ब्स इस्तेमाल कर रहे हो तो १ टीस्पून चीनी ब्रेड क्रम्ब्स में डालकर ही बनाना ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1:30 min
4-5 सर्विंग
  1. 10-12भेटकी फिस फिलेट
  2. 2अंडा
  3. आवश्यकता अनुसारब्रेड क्रम्ब्स
  4. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ता
  5. आवश्यकता अनुसारपुदीना पत्ता
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 8-10लहसुन की कली
  8. 1अदरक के छोटे टुकड़े
  9. 6-7हरी मिर्च
  10. 3-4 टेबलस्पूनकॉर्न फ्लोर
  11. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

1:30 min
  1. 1

    भेटकी फिस को फिलेट सेप में काट लें फिर अच्छी तरह धो लें अब १ नींबू का रस निचोड़कर डाल दें और १ टीस्पून नमक डालकर फ़्रीज़ में रख दें १ घंटे के लिए ।

  2. 2

    ५ टेबलस्पून धनिया पत्ता ५ टेबलस्पून पुदीना पत्ता लहसुन अदरक हरी मिर्च डालकर मिक्सर ग्राइंडर में पेस्ट बना लें ।कॉर्न फ्लावर को १/२ कप पानी डालकर घोल बना लें ।कॉर्न फ्लावर को १ प्लेट में डाल दें ।अंडे को फोड़कर १/२ टीस्पून नमक डालकर एक कटोरी में अच्छी तरह से फेंट लें ।

  3. 3

    १ घंटे के बाद फिस फिलेट को निकाल कर पानी को झाड़कर सूखी कर लें अब पेस्ट डालकर १/२ टीस्पून नमक डालकर मछली में अच्छी तरह से मिला लें ।

  4. 4

    अब फिस फिलेट को अंडे के घोल में डुबोकर कॉर्न फ्लावर के घोल में डालकर अच्छी तरह से डुबोकर ब्रेड क्रम्ब्स से बहुत अच्छी तरह से लपेट लें इसी तरह से सारे फिस फिलेट को तैयार कर लें ।

  5. 5

    कड़ाई में ४-५ टेबलस्पून रिफाइंड तेल डालकर गर्म होने पर फिस फिलेट को डालकर दोनों तरफ़ से अच्छी तरह से फ़्राई कर लें अच्छी तरह से पक जाये इसके लिए गैस को कम ज़्यादा करते रहे ।

  6. 6

    अच्छी तरह से अंदर बाहर से पक जाने पर एक प्लेट में डाल दें आप चाहें तो प्लेट में टीसूँ पेपर डालकर फिस फिलेट को रखें इससे ज़्यादा तेल को पेपर सोख लेगी फिर कासुंदी सॉस के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes