क्रिस्पी स्वीट ब्रेड रोल (crispy sweet bread roll recipe in hindi)

Pinky jain
Pinky jain @pinky460
Andhra Pradesh

#left
अक्सर हम जब 2 दिन हो जाए तो बची हुई ब्रेड इस्तेमाल नहीं करते और आगे पीछे की जो ब्रेड बच्ची होती है वह भी इस्तेमाल नहीं करते तो उस बची हुई फिर से मैंने बहुत ही अच्छी रेसिपी बनाई है जो मीठी है और आपको गुलाब जामुन का फ्लेवर मिलेगा इसमें। जो बाहर से क्रिस्पी पर अंदर से सॉफ्ट हैं। दो ब्रेड के तीन रोल बनेंगे।

क्रिस्पी स्वीट ब्रेड रोल (crispy sweet bread roll recipe in hindi)

#left
अक्सर हम जब 2 दिन हो जाए तो बची हुई ब्रेड इस्तेमाल नहीं करते और आगे पीछे की जो ब्रेड बच्ची होती है वह भी इस्तेमाल नहीं करते तो उस बची हुई फिर से मैंने बहुत ही अच्छी रेसिपी बनाई है जो मीठी है और आपको गुलाब जामुन का फ्लेवर मिलेगा इसमें। जो बाहर से क्रिस्पी पर अंदर से सॉफ्ट हैं। दो ब्रेड के तीन रोल बनेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
10रोल
  1. 6बची ब्रेड
  2. 3 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  3. 2 चम्मचदूध का पाउडर
  4. 1/2 चम्मचइलाइची पाउडर
  5. 2 चम्मचपिसी शक्कर
  6. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  7. आवश्यकतानुसार दूध

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    पहले ब्रेड को क्रम्बल करके उसको मिक्सी में पीस लें फिर उसके अंदर सभी सामग्री डालकर उसके रोल बना ले।

  2. 2

    चाहे तो आप इसके अंदर थोड़ा सा दूध भी डाल सकते हैं अगर आपको ब्रेड सूखी सूखी लगे तो।

  3. 3

    पीसी शक्कर इलायची पाउडर डाल कर अच्छे से मसले फिर उसके रोल बना ले

  4. 4

    फिर उसको गरमा गरम तेल में तले और गरमा गरम मीठे क्रिस्पी ब्रेड रोल परोसे।ध्यान रखें यह रोल बहुत ही जल्दी से हो जाते हैं अंदर से कच्चे ना रहे और बाहर से जले नहीं उसका खास ध्यान रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pinky jain
Pinky jain @pinky460
पर
Andhra Pradesh

Similar Recipes