सामग्री

30मिनट
4लोग
  1. 1/2छोटी कटोरीपिलि मुगं दाल
  2. 1/2छोटी कटोरीउड़द की दाल
  3. 1प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 1हरी मिर्च
  6. 8/10लहसुन की कली
  7. 2 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  8. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारहल्दी थोड़ी सी
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 2 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    पिलि मुगं दाल ओर उड़द की दाल को थोडी देर भिगो कर रखते हैं

  2. 2

    अब कुकर में पानी डालकर दाल डाले ओर नमक हल्दी धनिया पाउडर डालकर 3/4सीटी लेते है

  3. 3

    अब प्याज़ टमाटर हरी मिर्च काट ले लहसुन छिल कर पिस ले

  4. 4

    घी गरम करते हैं ओरजीरा हींग डालकर पकाते है प्याज़ डाले ओर पकने दे फिर लहसुन डाले अब हरी मिर्च टमाटर डाल कर पकाते है

  5. 5

    अब लाल मिर्च डालकर पकाते है अब दाल डालकर कुछ देर पकने दे

  6. 6

    अब तैयार है आपकी दाल फ्राई

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Pooja Sharma
Pooja Sharma @cook_27879842
पर

Similar Recipes