कढ़ी (kadhi recipe in Hindi)

Neelu Bhutra
Neelu Bhutra @neelubhutra

#mk

शेयर कीजिए

सामग्री

2 लोग
  1. 250 ग्रामदही-
  2. 3-4 चम्मचबेसन-
  3. 1प्याज- छोटे टुकड़ों मे कटा हुआ
  4. 100 ग्रामगोभी-
  5. 1शिमला मिर्च- छोटे टुकड़ों मे कटी हुई
  6. 1आलू- छोटे टुकड़ों मे कटा हुआ
  7. 1गाजर- छोटे टुकड़ों मे कटी हुई
  8. 1 छोटी कटोरीमटर दाने-
  9. 1 चम्मचजीरा-
  10. 1 छोटा चम्मचमेथी दाना-
  11. स्वादानुसारनमक-
  12. 1/4 चम्मचहींग-
  13. 10-15करी पत्ता या मीठी नीम-
  14. 1 छोटा चम्मचहल्दी-

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कड़ाही मे तेल गर्म करने के लिए रख देंगे | तेल अच्छा गरम हो गया है तो अब इसमें मेथी दाना, जीरा, दाल चीनी, लौंग (फूल निकल देंगे), हरी इलयाची, अदरक लहसुन हरी मिर्च (दरदरा कूट लिया है) और कढ़ी पत्ता डालकर एक से दो मिनट भून लेंगे |अब हींग डाल देंगे ओर अच्छे से मिक्स कर देंगे |

  2. 2

    सारे मसाले अच्छे से भून गए हैं अब इसमें प्याज़ डाल देंगे ओर हल्का गुलाबी रंग आने तक भून लेंगे | प्याज अच्छे से भून गया है तो अब गोभी, गाजर, शिमला मिर्च, टमाटर, हरे मटर दाने, थोड़ा सा नमक और हल्दी डालकर धीमी आंच पर दो से तीन मिनट ढककर पका लेंगे |

  3. 3

    मिक्स वेज़ को पकाने के लिए अलग पानी नहीं डालना है | जब तक मिक्स वेज़ पक रही है मैं बेसन कढ़ी का घोल तैयार कर लेती हूँ बाउल मे दही लिया है अब इसमें थोड़ा सा नमक, बेसन डाल देंगे और अच्छे से मिक्स कर लेंगे |

  4. 4

    दो मिनट हो गए मिक्स वेज़ को पकते हुए तो अब जो हमने दही बेसन का जो मिश्रण तैयार किया है वह मिक्स वेज़ मे डाल देंगे अगर आपको कढ़ी गाढ़ी या पतली रखनी है तो इस हिसाब से पानी डाल सकते हैं |

  5. 5

    5 मिनट हो गए हैं मिक्स वेज़ बेसन कढ़ी खाने के लिए तैयार हो गयी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelu Bhutra
Neelu Bhutra @neelubhutra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes