फ्रेंच मैकरॉनी (french macaroni recipe in Hindi)

सीमा सोलंकी
सीमा सोलंकी @Seemasolanki_1722

#ws3 बस बचे हुए सामान से बना दिया कुछ नया जो बच्चों को बहुत पसंद आए और झटपट बन जाए

फ्रेंच मैकरॉनी (french macaroni recipe in Hindi)

#ws3 बस बचे हुए सामान से बना दिया कुछ नया जो बच्चों को बहुत पसंद आए और झटपट बन जाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

तीस मिनट
दो व्यक्ति
  1. 2 कटोरीमैकरॉनी(उबली हुई)
  2. 1प्याज़ (बारीक कटी हुई)
  3. 1+1 पीली,हरी,लाल शिमला मिर्च (छोटे टुकड़ों में कटी हुई)
  4. 1 चम्मचलाल पेपरिका(कटी हुई)
  5. 1+1 चम्मच काले और हरे जैतून(कटे हुए)
  6. 2 चम्मचमक्के के दाने(स्वीट कॉर्न उबले हुए)
  7. 1 बड़ा चम्मचघी
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1+1 चम्मच चिल्ली फ्लैक्स और पिज़्जा सीजनिंग
  10. 1 चम्मचगरम मसाला (मैगी मसाला)
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

तीस मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में घी गर्म करें,गर्म होने के बाद उसमें जीरा डालें,जीरा भुनने के बाद उसमें प्याज़ डालकर भूनें उसके बाद सभी कटे हुए सब्जियों को (सभी शिमला मिर्च,कॉर्न,लाल पेपरिका और जैतून) डालकर पकाएं।

  2. 2

    पकने के बाद अब उसमें नमक, चिल्ली फ्लैक्स,पिज़्ज़ा सीज़निंग और गर्म मसाला डालकर पकाएं।
    फिर गर्मागर्म परोसें और खाएं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सीमा सोलंकी
पर
मैं एक माँ हूं मुझे पता है कि मेरे बच्चों को क्या और कैसे खिलाना है तो बस उन्हीं के लिए नए नए तरीके से व्यंजनों को तैयार करती हूं,इसलिए मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैl
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes