बंगाली रसगुल्ला (Bengali rasgulla recipe in Hindi)

Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
Jodhpur ( Rajasthan )

#WS4
बंगाली रसगुल्ला बच्चो से लेकर बड़ों तक सब को बेहद पसंद आते है। इन्हें बनाना भी बहुत ही आसान है। जब भी कुछ मीठा खाने का मन करे, जल्दी से बंगाली रसगुल्ला हम घर पर ही बना सकते हैं।

बंगाली रसगुल्ला (Bengali rasgulla recipe in Hindi)

#WS4
बंगाली रसगुल्ला बच्चो से लेकर बड़ों तक सब को बेहद पसंद आते है। इन्हें बनाना भी बहुत ही आसान है। जब भी कुछ मीठा खाने का मन करे, जल्दी से बंगाली रसगुल्ला हम घर पर ही बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 1 लीटरदूध
  2. 1/2नींबू का रस
  3. 3/4 कपचीनी
  4. 5 कपपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सब से पहले दूध गरम करें फिर उसमें उबाल आने पर नींबू के रस में उतना ही पानी मिलाकर उबलते हुए दूध में धीरे धीरे मिलाएं। गैस बन्द करें, एक ही मिनट में पानी और छैना अलग अलग हो जायेंगे।

  2. 2

    अब मलमल के कपड़े में छान कर दो बार ठंडे पानी से अच्छे से धो लें। ताकि नींबू की खटाई निकल जाय।

  3. 3

    सारा पानी कपड़े से दबा दबा कर निकाल लें। फिर छैना को हथेली से मसाला मसाला कर एकदम चिकना कर ले।

  4. 4

    अब बराबर के आकार के गोले बनाए, गोलों में एक भी क्रैक ना आए। पानी को उबाले, चीनी मिलाएं, चीनी के घुल जाने पर एक एक कर के गुल्ले डालते जाए। 10- 12 मिनट तक तेज आंच पर पकने दें।

  5. 5

    रसगुल्ले अब साइज में डबल हो गए है। एक एक करके ठंडे पानी में निकाल लें।फिर वापस से चाशनी में डाल दे। एकदम स्पॉन्जी रसगुल्ले बने हैं। ठंडे होने पर सर्व करें।

  6. 6

    नोट.........
    अगर आपको मीठा ज्यादा पसंद है तो आप चीनी 1 कप ले सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
पर
Jodhpur ( Rajasthan )
cooking is my "Stress Buster "😊
और पढ़ें

Similar Recipes