भरवां लाल मिर्च का अचार (bharwa lal mirch ka achar recipe in Hindi)

Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
Bihar

लाल मिर्च का अचार तीखा खाने वालों की पहली पसंद होता है। भरवां लाल मिर्च के अचार को सर्दियों के मौसम में बना कर पूरे वर्ष खाया जा सकता है।बनारसी लाल मिर्च का अचार कहें या पंजाबी लाल मिर्च का भरवां अचार इस अचार को देखते ही चटपटा तीखा स्वाद मुँह में आने लगता है।जनवरी और फरबरी के महीने में भरवां लाल मिर्च के अचार के लिये अच्छी बड़ी लाल मिर्च बाजार में आसानी से मिल जाती है। इन चुनिंदा टिप्स को अपना कर आप भी बहुत जल्दी से टेस्टी कटी हुई लाल मिर्च का अचार घर पर ही बना लेंगे
#wow2022

भरवां लाल मिर्च का अचार (bharwa lal mirch ka achar recipe in Hindi)

लाल मिर्च का अचार तीखा खाने वालों की पहली पसंद होता है। भरवां लाल मिर्च के अचार को सर्दियों के मौसम में बना कर पूरे वर्ष खाया जा सकता है।बनारसी लाल मिर्च का अचार कहें या पंजाबी लाल मिर्च का भरवां अचार इस अचार को देखते ही चटपटा तीखा स्वाद मुँह में आने लगता है।जनवरी और फरबरी के महीने में भरवां लाल मिर्च के अचार के लिये अच्छी बड़ी लाल मिर्च बाजार में आसानी से मिल जाती है। इन चुनिंदा टिप्स को अपना कर आप भी बहुत जल्दी से टेस्टी कटी हुई लाल मिर्च का अचार घर पर ही बना लेंगे
#wow2022

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट से 1 घंटा
6-8 लोग
  1. 1 किलोमोटी लाल मिर्च
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 4 चम्मचसौंफ
  4. 4 चम्मचधनिया
  5. 1 चम्मचमेथी दाना
  6. 1 चम्मचकलोंजी
  7. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  8. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 4 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1 कपसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट से 1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आप मिर्चों को धो कर साफ़ कर लीजिये, फिर चाकू की सहायता से उनमे मसाला भरने के लिए चीरा लगा लीजिये।सभी साबुत सूखे मसालों जैसे मेथी दाना, सौंफ और धनिया को भून लीजिये, भुने हुए मसालों को कर ठंडा होने के बाद मिक्सी में दरदरा पीस कर एक बड़ी बाउल में निकाल लीजये।दरदरे पिसे हुए मसालों में पिसी हल्दी, गरम मसाला, अमचूर पाउडर और नमक मिला लीजिये। इस तरह आपका मोटी लाल मिर्च के अचार का सूखा मसाला तैयार हो जायेगा।

  2. 2

    एक कढ़ाई या पैन लीजिये ओर उसमें सरसों का तेल गर्म कीजिये, और तेल को ठंडा होने दीजिये। अचार के मसाले में ठन्डे हुए सरसों के तेल को आवश्य्कता अनुसार मिला कर भरावन मसाला तैयार कर लीजिये और बाकी बचा तेल अलग रख लीजिये।अब आप अचार के लिए कटी हुई मिर्च में सरसों का तेल मिला मसाला अच्छी तरह से भर लीजिये, ध्यान रखिएगा मिर्च में मसाला अंदर तक ठीक से भर जाये।

  3. 3

    एक-एक करके सारी कटी हुई मिर्चों में अच्छी तरह से मसाला भर मोटी मिर्च का बनारसी आचार तैयार कर एक डिब्बे में स्टोर कर लीजिये। बाकी बचा हुआ सरसों का तेल भी डिब्बे में ही डाल दीजिये। आपका स्वादिष्ट भरवां लाल मिर्च का अचार तैयार है डिब्बे को दो-तीन दिन धूप में रखिये, इसके बाद टेस्टी मिर्च के अचार को खाइये ओर परिवार में सबको सर्व कीजिये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mrs.Chinta Devi
Mrs.Chinta Devi @Aradhya18
पर
Bihar
Cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes