पनीर भुर्जी (paneer bhurji recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta

पनीर भुर्जी (paneer bhurji recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
4लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 2प्याज बड़े बारीक कटा हुआ
  3. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  4. 2टमाटर बड़े बारीक कटा हुआ
  5. स्वाद के अनुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. 1/2 चम्मचकस्तूरीमेथी
  9. 2 बड़े चम्मचमलाई
  10. 1 चम्मचबटर
  11. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    पनीर को छोटे टुकड़े में काट लें ।टमाटर और प्याज को बारीक काट कर रखे ।

  2. 2

    एक फ्राई पैन को गैस पर चढ़ा कर गरम कर लें और फिर उसमें थोड़ा सा जिरा डाले।फिर प्याज डालकर थोड़ी देर के लिए भुन लें फिर उसमें नमक स्वाद के अनुसार हल्दी आधा चम्मच डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।

  3. 3

    फिर टमाटर डालकर 5मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दे और फिर जब टमाटर गल जाए तो उसमें लहसुन अदरक का पेस्ट एक चम्मच डाले और अच्छी तरह से भुन लें फिर उसमें गरम मसाला डाले ।

  4. 4

    सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें फिर उसमें धनिया का पत्ता डाले और कसुरी मेथी डाल कर चला लें फिर उसमें पनीर के पीस को डालकर अच्छी तरह से भुन लें ।

  5. 5

    पनीर का भरता तैयार हैं ।गैस को बंद कर लें और फिर उसमें बटर डालकर ढककर छोड़ दे ।गरमा गरम पनीर भरता रोटी के साथ खाये ।ये बहुत ही स्वादिस्ट है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes