पेपर डोसा (pepper dosa recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

#dd3
#fm3
यह डोसा खाने में बहुत ही टेस्टी और स्वादिष्ट लगता है।

पेपर डोसा (pepper dosa recipe in Hindi)

#dd3
#fm3
यह डोसा खाने में बहुत ही टेस्टी और स्वादिष्ट लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
  1. 1 कटोरीचावल मोटा वाला रात भर पानी में भीगा हुआ
  2. 1/2 कटोरी चने की दाल रात भर पानी में भीगी हुई
  3. 1/2 कटोरी उड़द की धुली दाल रात भर भीगी हुई पानी में
  4. 1 चम्मचमेथी दाना रात भर भीगी हुई पानी में
  5. आवश्यकतानुसार रिफाइंड तेल
  6. 1/4 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    भीगे हुए चावल, दोनो दालें और मेथी दाना को मिक्सी में बारीक पीस लेंगे। 4 से 5 घंटे के लिए गर्म जगह पर रख देंगे, जिससे हमारे घोल में खमीर उठ जाए।

  2. 2

    अब इसमें चौथाई चम्मच नमक डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे और तेज गैस पर तवा गरम करके उस पर थोड़ी चिकनाई लगाकर फिर पानी के छींटे मारकर कपड़े से पोंछकर घोल को गोल गोल फैलायेंगे।

  3. 3

    अब डोसा सुनहरा सीखने पर चारों तरफ तेल लगा कर पलटे से धीरे-धीरे पलट कर दूसरी साइड से हल्का सा
    सेंकेगे।

  4. 4

    इस प्रकार हमारा पेपर डोसा तैयार है। अब इसको फोल्ड करके सांबर और नारियल की चटनी के साथ सर्व करेंगे।
    यह डोसा खाने में बहुत ही क्रिस्पी और स्वादिष्ट लगता है।
    और झटपट जल्दी बन जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes