बेसन के सेव (besan ke sev recipe in Hindi)

Parul Grover
Parul Grover @cook_35359600
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 2 कपबेसन
  2. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 3/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  6. आवश्यकतानुसार ऑयल सेव फ्राई करने के लिए
  7. 1/2 कप पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बेसन को छानकर एक परात में ले लें। अब इसमें सारे मसाले, ऑयल,ओर बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स कर ले।।अब इस मे थोड़ा थोडा पानी डालकर इसका सॉफ्ट आटा लगा ले।(न ज्यादा पतला न ज्यादा सख्त)और 10 मिनट ऐसे ही ढककर रख दे।

  2. 2

    सेब बनाने के लिए मशीन को ऑयल से चिकना कर ले और मशीन में बेसन के आटे को डाल दे और मशीन का धक्कनबन्द कर दे।।

  3. 3

    कढाई में ऑयल गर्म करें।।जब ऑयल मीडियम गरम हो जाये तो मशीन से सेव को कढाई में तोड़ दे मीडियम टू हाई फ्लेम पर सिकने दे। सेव डालने पर कढाई में झाग आ जाते हैं जब झाग दिखना बन्द हो जाये तो सेव को पलट दे और हल्के गोल्डन होने तक शेक ले।।

  4. 4

    रेडी है हमारे बेसब के नमकीन सेव।।इसे आप चाट मसाला डालकर मिक्स करें और चाय के साथ स्नैक्सके रूप मे सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Grover
Parul Grover @cook_35359600
पर

Similar Recipes