सूजी अप्पम (suji appam recipe in Hindi)

Divij dixit
Divij dixit @cook_35359767
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कटोरीसूजी
  2. 1/2 कटोरीदही
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 3-4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 1/2 छोटी चम्मचखाने का सोडा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पतिली में सूजी लेंगे उसमें दही डालकर मिक्स करेंगे।इसमें नमक टमाटर लाल मिर्च हरी मिर्च शिमला मिर्च और थोड़ा पानी डालकर मिक्स करेंगे।

  2. 2
  3. 3

    अप्पे पेन को गैस पर चढ़ाएं उनमें थोड़ा थोड़ा सा तेल डालें तेल थोड़ा गर्म होने दे और राई के दाने डाल दे सभी में थोड़े थोड़े
    अब मिश्रण को चम्मच से सांची में डालते जाएं एक-एक करके ही डालना है

  4. 4

    जब एक तरफ से थोड़े सीख जाए तो हम अप्पे को पलट देंगे और दूसरी साइड से भी सेकेगे थोड़ा सा तेल डाल देंगे ताकि चुपके ना
    दोनों तरफ से सीख जाए तैयार है उन्हें निकालने प्लेट में चटनी के साथ सर्व करें

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Divij dixit
Divij dixit @cook_35359767
पर

Similar Recipes