दाल बाटी (Dal Bati recipe in hindi)

Shreya Mishra
Shreya Mishra @Shreya901

दाल बाटी (Dal Bati recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 सर्विंग
  1. 4 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 1 छोटी चम्मचअजवाइन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2 बड़ी चम्मच तेल मोयन के लिए
  5. 1 कटोरीपीली मूंग दाल
  6. 1/3 छोटी कटोरी सफेद उड़द की दाल
  7. 2 छोटी चम्मचलाल मिर्च
  8. 1/3 चम्मचहल्दी
  9. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1टमाटर
  12. 1हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    गेहूं का आटा छानकर उसमे नमक अजवाइन डालकर लगा ले ओर मोयन डालकर आटा लगा ले ओर गोल बाटी बनालें ओर ओवन में शेक ले
    अब दाल बनाने के लिए दाल भिगो कर रखते हैं फिर कुकर में पानी डालकर दाल डाले ओर हल्दी नमक धनिया पाउडर डालते हैं ओर 4/5सिटी लेते है

  2. 2

    अब घी गर्म करें औरजीरा हींग डालकर पकाते है फिर साबुत 2लाल मिर्च डाल कर पकाते है अब टमाटर हरी मिर्च डाल कर पकाते है

  3. 3

    अब लाल मिर्च मिक्स कर ले ओर पकाते है अब दाल डालकर पकाते है
    मीठी बाटी के लिए 3बाटी ले उसमे घी बुरा मिक्स कर ले मिला ले तो तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shreya Mishra
Shreya Mishra @Shreya901
पर

Similar Recipes