मीठी बूंदी (meethi boondi recipe in Hindi)

Shruti bansal
Shruti bansal @Shrutibansal

#BG

शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपबेसन
  2. 1/2 छोटा चम्मचतेल
  3. 1/4 कपपानी
  4. 1 चुटकीबूँदपीला रंग
  5. 1छोटी चुटकी बेकिंग सोडा
  6. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल
  7. चाशनी के लिए
  8. 1 कपचीनी
  9. 3/4 कप पानी
  10. 1 चुटकीपीला रंग
  11. 1/8 छोटा चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में बेसन ले। उसमे 1/2 छोटा चम्मच तेल डाले। 1/4 कप पानी डालकर बेसन का घोल तैयार करके 10 मिनिट ढककर रखें।

  2. 2

    एक भगोना में चीनी और पानी ले कर गरम करने रखें। चीनी पिघल कर पानी उबलने लगे और पानी चिपचिपा हो जाए तब टोप नीचे उतार ले। अब रंग और इलायची डाल दे।

  3. 3

    अब कड़ाई में तेल डालकर तेल गरम करने रखें। बेसन के घोल में पीला रंग और बेकिंग सोडा डालकर मिला ले।

  4. 4

    अब एक झारा ले, उसे कड़ाई के उपर पकड़ के रखे। अब झारे में थोड़ा थोड़ा घोल डालते जाए। बूंदी झारे से नीचे गिरेगी ।

  5. 5

    बूंदी कुरकुरी हो जाए तब कड़ाई से निकाल ले। बूंदी का रंग ब्राउन न होने दे।

  6. 6

    अब चीनी के घोल को फिर से आंच पर रख कर गरम करके गैस पर से उतार ले। अब तली हुई सारी बूंदी उसमे मिला ले। बूंदी को गरम चाशनी में ही डालना है।

  7. 7

    अब इसे 6 - 7 घंटे या ओवर नाइट चाशनी में रखें। बूंदी चाशनी को सोक लेगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shruti bansal
Shruti bansal @Shrutibansal
पर

Similar Recipes