मसाला पूड़ी (masala poori recipe in Hindi)

Geetika
Geetika @cook_35863150
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
तीन से पांच व्यक्ति
  1. 2 कटोरीआटा
  2. 1/2 कटोरीबेसन
  3. 1/2 कटोरीसूजी
  4. 2 कटोरीकद्दू बरीक कद्दूकस किया हुआ
  5. 1.1/2 चम्मच नमक
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  12. 1 चम्मचतेल मोयन के लिए
  13. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    एक बाउल में आटा बेसन सूजी को अच्छी तरह मिक्स करेंगे

  2. 2

    कद्दू को छीलकर उसे बहुत बारीक साइड से कद्दूकस कर लेंगे और उसे आटे में मिला लेंगे

  3. 3

    साथ ही उसमें नमक और हरी मिर्च और मोयन का तेल डालकर हाथों से अच्छी तरह मिला लेंगे

  4. 4

    और जरूरत अनुसार पानी मिलाते हुए टाइट आटा मलेगे आटे की छोटी-छोटी लोई बनाएंगे और बेलेंगे और साथ ही गर्म तेल में उसे तलकर पूरी तैयार करेंगे

  5. 5

    गरमा गरम पूरी को दही या सब्जी के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetika
Geetika @cook_35863150
पर

Similar Recipes