रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 1खीरा
  2. 1 कपदही
  3. 4हरी मिर्च
  4. 1 चम्मच चीनी
  5. 1 चम्मच भुना जीरा पाउडर
  6. 1/2 चम्मचभुना धनिया पाउडर
  7. 5फ्रेश पुदीना पत्ती
  8. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचकाला नमक
  10. 1/2 छोटी चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    खीरे को छील ले और कद्दूकस करे,दही को फेंट ले अब दही में सारे मसाले,नमक,चीनी अच्छे से मिक्स करे,हरी मिर्च को बारीक काट ले।

  2. 2

    अब दही में कद्दूकस किया खीरा,हरी मिर्च डाले और अच्छे से मिक्स करे,पुदीने की पत्तियां भी छोटे छोटे टुकड़े कर के डाले, तैयार है समर स्पेशल खीरा,पुदीना रायता । जीरा और धनिया पाउडर से गार्निश करे कुछ पुदीने की पत्तियां भी लगाए और सर्व करे।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes