तुवर दाल कैरी ची आमटी (tuvar dal curry chi amti recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 1 कटोरीतुवर दाल
  2. 1कच्ची कैरी
  3. 1 छोटाप्याज
  4. 1बड़ा टमाटर
  5. 2तीन खड़ी लाल मिर्च
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मचराई
  8. 1 (1/4 चम्मच)हींग
  9. आवश्कतानुसार थोड़ा सा कडीपत्ता
  10. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा हरा धनिया
  11. 1 बड़ा चम्मचतेल
  12. 1 चम्मचनमक
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च
  14. 1/2 चम्मचहल्दी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    तुवर दाल को अच्छे से धो कर थोड़ा सा नमक डालकर कुकर में तीन सीटी आने तक पकाएं प्याज़ टमाटर और कैरी को छीलकर छोटे-छोटे टुकडे कर ले हांडी में तेल गर्म करें राई जीरा कड़ी पत्ता हींग डालें

  2. 2

    खड़ी लाल मिर्च प्याज़ डाले टमाटर और कैरी के टुकडे तथा गुठली भी डाल दें सुखे मसाले डालकर टमाटर नरम होने तक पकाएं

  3. 3

    उबली हुई दाल डालें अच्छे से मिला ले

  4. 4

    आवश्यकतानुसार पानी डालें अच्छा उवाल आने पर हरा धनिया डालें दो तीन मिनट तक और पकाएं

  5. 5

    चावल के साथ गरमागरम खट्टी चटपटी तुवर दाल की आमटी परोसें गुठली भी चूसने में स्वादिष्ट लगती है

  6. 6

    यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और यम्मी बनी है दाल चावल एक हल्का-फुल्का और स्वादिष्ट स्वास्थ्यवर्धक खाना है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes