रॉ मैंगो पुलाव (raw mango pulao recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#mic
#week4
#chawal
गर्मियां मतलब आम का सीजन... ऐसे में आम से संबंधित बहुत से पकवान बनाए जाते हैं. आज मैंने बनाया है रॉ मैंगो पुलाव.आपने बहुत तरह के पुलाव बनाएं और खाए होंगे यह एक अलग तरह का पुलाव है जो बहुत स्वादिष्ट और हल्का टैंगी होता है.
रॉ मैंगो पुलाव से मेरे बचपन की रोचक स्मृतियां जुड़ी हुई है. बचपन से ही मुझे कच्चे आम बहुत पसंद रहे हैं. और मैं बचपन में खासी शैतान भी थी...मेरी मम्मी दोपहर में जब सो जाती तो मैं चुपचाप बगीचे से कच्चे आम तोड़कर लाती. उस बचपने के समय में आम तोड़ने में ऐसा परम आनंद था जिसे बयां करने के लिए शायद उपयुक्त शब्द नहीं मेरे पास.
जब कभी मेरी पसंद या खाना ना होता तो अपनी पसंद का बनाने का उपाय भी था मेरे पास.जब मम्मी दोपहर में सो जाती तो मैं बचे हुए चावल से यह पुलाव बना लिया करती थी. यह बनाना मेरे लिए आसान था क्योंकि मेरी उम्र उस समय महज 11- 12 वर्ष की रही होंगी और मुझे कुछ ज्यादा आता भी ना था.
इस तरह का पुलाव मैंने पहले कहीं नहीं खाया था, और ना ही इसके बारे में सुना था.... यह मेरे बचपन की मेरी स्वयं की ईजाद थी. 😃 जो कच्चे आम के प्रति मेरी पसंद की देन थी. आज भी जब बनाती हूं तो बचपन के वो दिन याद कर आनंदित हो जाती हूँ .आज भी मुझे पके हुए आम से ज्यादा कच्चे आम आकर्षित करते हैं.
तो चलिए बनाते हैं मेरे बचपन की प्यारी सी यह आसान सी रेसिपी !

रॉ मैंगो पुलाव (raw mango pulao recipe in Hindi)

#mic
#week4
#chawal
गर्मियां मतलब आम का सीजन... ऐसे में आम से संबंधित बहुत से पकवान बनाए जाते हैं. आज मैंने बनाया है रॉ मैंगो पुलाव.आपने बहुत तरह के पुलाव बनाएं और खाए होंगे यह एक अलग तरह का पुलाव है जो बहुत स्वादिष्ट और हल्का टैंगी होता है.
रॉ मैंगो पुलाव से मेरे बचपन की रोचक स्मृतियां जुड़ी हुई है. बचपन से ही मुझे कच्चे आम बहुत पसंद रहे हैं. और मैं बचपन में खासी शैतान भी थी...मेरी मम्मी दोपहर में जब सो जाती तो मैं चुपचाप बगीचे से कच्चे आम तोड़कर लाती. उस बचपने के समय में आम तोड़ने में ऐसा परम आनंद था जिसे बयां करने के लिए शायद उपयुक्त शब्द नहीं मेरे पास.
जब कभी मेरी पसंद या खाना ना होता तो अपनी पसंद का बनाने का उपाय भी था मेरे पास.जब मम्मी दोपहर में सो जाती तो मैं बचे हुए चावल से यह पुलाव बना लिया करती थी. यह बनाना मेरे लिए आसान था क्योंकि मेरी उम्र उस समय महज 11- 12 वर्ष की रही होंगी और मुझे कुछ ज्यादा आता भी ना था.
इस तरह का पुलाव मैंने पहले कहीं नहीं खाया था, और ना ही इसके बारे में सुना था.... यह मेरे बचपन की मेरी स्वयं की ईजाद थी. 😃 जो कच्चे आम के प्रति मेरी पसंद की देन थी. आज भी जब बनाती हूं तो बचपन के वो दिन याद कर आनंदित हो जाती हूँ .आज भी मुझे पके हुए आम से ज्यादा कच्चे आम आकर्षित करते हैं.
तो चलिए बनाते हैं मेरे बचपन की प्यारी सी यह आसान सी रेसिपी !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपपके हुए चावल
  2. 1बड़ा कच्चा आम (बारीक कटा)
  3. 1/4 कपमूंगफली
  4. 2 चम्मचस्वीट कॉर्न (ऑप्शनल)
  5. 1/2प्याज (बारीक कटा)
  6. 1-2 चम्मचबारीक कटी गाजर
  7. 1-2हरी मिर्च
  8. आवश्यकतानुसार करी पत्ता
  9. 1/3 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचराई /सरसों
  11. 1/3 चम्मचजीरा
  12. 1/3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसार कुकिंग ऑयल / घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कच्चे आम को छीलकर छोटा छोटा काट लेंगे. इसी तरह प्याज, हरी मिर्च, और गाजर को भी काट लेंगे.

  2. 2

    यह पुलाव बनाने के लिए चावल गर्म नहीं होना चाहिए.

  3. 3

    पैन को गर्म कर घी या कुकिंग ऑयल डालें. और मूंगफली को हल्का सुनहरा भुनकर निकाल ले.अब उसी घी / ऑयल में स्वीट कॉर्न भी डाले और 2 मिनट सोते कर फिर प्लेट में निकाल लें.

  4. 4

    अब पैन में राई / सरसों, जीरा और हरी मिर्च डालकर सोते करें फिर प्याज़ डालें और हल्का सुनहरा कर ले. प्याज के ट्रांस्प्रेंट होने पर बारीक कटे हुए कच्चे आम डाल दे.

  5. 5

    कच्चे आम को चलाते हुए कुक करें. अब गाजर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक भी मिला दें.

  6. 6

    जब कच्चा आम और गाजर पक जाएं पके हुए चावल और स्वीटकॉर्न को भी डाल दें और सब को अच्छी तरह मिक्स कर लें. 2 मिनट और फ्राई कर गैस ऑफ कर दें.

  7. 7

    भुनी हुई मूंगफली को भी पुलाव में मिला दे हमारा स्वादिष्ट और चटपटा रॉ मैंगो पुलाव रेडी है.

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes