क्रिस्पी पनीर नेस्ट (crispy paneer nest recipe in Hindi)

Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 लोग
  1. 3आलू उबले हुए
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1चम्मचलाल मिर्च पाउडर_
  4. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  5. 1/4 चम्मचभुना जीरा
  6. 1/4 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स_
  7. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1 कटोरीबारीक सेवई
  9. 100ग्रामपनीर_
  10. आवश्कतानुसार तेल
  11. 8/9पुदीना पत्ती

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले उबले हुए आलू को छील कर मैश करे।और उसमे हरी मिर्च,नमक,लाल मिर्च पाउडर,चाट मसाला,चिल्ली फ्लेक्स,भुना जीरा डालकर सबको मिक्स करे अच्छे से ।

  2. 2

    अब इसकी गोल गोल लड्डू बनाए और बीच में से दबा कर कटोरी के आकार का बना ले।अब इसे बारीक सेवई से पूरा कवर करे।

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें गैस मध्यम आंच पर रखें।एक एक करके सारी कटोरी को डीप फ्राई करे।और एक प्लेट में निकाल ले।

  4. 4

    अब पनीर को घिस कर इसके छोटे छोटे अंडाकार आकार के रोल बना ले और हल्का सा तल ले ।हमे इसे गोल्डन नही करना बस थोड़ी देर तल कर निकाल ले।

  5. 5

    अब कटोरी के उपर पनीर रखे और पुदीना से गार्निश करके टोमाटोसॉस के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
पर

Similar Recipes