मैदा मठरी (maida mathri recipe in Hindi)

Saxena Arti
Saxena Arti @cook_34647225
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्राममैदा
  2. 3 बड़े चम्मचरिफाइंड तेल
  3. 1 चम्मच अजवाइन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसार मठरी फ्राई करने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    1 परात मे मैदा को छान के उस मे तेल और अजवाइन मिला के टाइट गूथ लेते है और मैदा मे मोयन ठीक है के नहीं येह चेक करने के लिए मैदा मे तेल मिला के उस की मुट्ठी बांध के देख लेते है अगर बंध रही है तो मोयन ठीक और
    अब मैदा को गूथ के 2 हॉर्स के लिए रेस्ट के लिए रख देते है

  2. 2
  3. 3

    अब मैदा की लोई बना के उस को पतला पतला बेल लेते है और चाकू की हेल्प से कट कर लेते है

  4. 4
  5. 5

    अब आगे 1 कड़ाई मे तेल डाल के उस मे थोड़ी थोड़ी कट की हुई मठरी हलकी फ्लेम प शेक लेते है और फिर चाई के साथ खाये।

  6. 6

    आप चाहे तो इस मे सूजी भी मिला के बना सकती है तब इस मे 500 ग्राम मैदा मे 200 ग्राम सूजी पड़ेगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Saxena Arti
Saxena Arti @cook_34647225
पर

Similar Recipes