इंस्टेंट रवा ढोकला (instant rava dhokla recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#CJ
#week1
सप्ताहांत पर इस बार रवा ढोकला बनाया जो इंस्टेंट तैयार हों जाता है. इसके लिए बहुत कम सामग्री की आवश्यकता होती है. एक जल्दी बनकर तैयार हों जाता है.

इंस्टेंट रवा ढोकला (instant rava dhokla recipe in Hindi)

#CJ
#week1
सप्ताहांत पर इस बार रवा ढोकला बनाया जो इंस्टेंट तैयार हों जाता है. इसके लिए बहुत कम सामग्री की आवश्यकता होती है. एक जल्दी बनकर तैयार हों जाता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपरवा (सूजी)
  2. 3/4 कपदही
  3. 3/4 कपपानी
  4. 1 चम्मच नमक
  5. 1 चम्मच तेल
  6. 1 चम्मचअदरक और हरी मिर्च कुटी हुई
  7. 1 चम्मचईनो फ़्रूट नमक
  8. तड़का के लिए -
  9. 2 चम्मच तेल
  10. 1 चम्मच राई
  11. 2हरी मिर्च कटी हुई
  12. 9-10करी पत्ता
  13. 1 चम्मचतिल
  14. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    रवा में अदरक, हरी मिर्च, नमक मिलाएं.

  2. 2

    इसमें दही, तेल और पानी मिलाकर बैटर बना लें और 10 मिनट के लिए रख दें.

  3. 3

    अब मोल्ड को ग्रीस कर लें. स्टीमर में पानी गर्म करें. बैटर में ईनोमिला लें.

  4. 4

    बैटर को मोल्ड में डालें और स्टीमर में रखकर 10-15 मिनट के लिए भाप में पका लें.

  5. 5

    ढोकला को मोल्ड से निकाल कर कुछ ठंडा होने पर कट लगाएं. तड़के कि सामग्री लें लें.

  6. 6

    यादका पैन में तेल गर्म करें, हींग, राई, तिल करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर तड़का लें. अब इसे ढोकले पर फैला लें.

  7. 7

    स्वादिष्ट ढोकला तैयार है. अपनी पसंद की चटनी या सॉस के साथ सर्व करें.

  8. 8

    रवा ढोकला बहुत कम समय में, कम सामग्री के साथ तैयार किया जा सकता हैं.

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes