तोरई की सब्जी(taroi ki sabzi recipe in hindi)

Saroj Arora
Saroj Arora @Saroj49

तोरई की सब्जी(taroi ki sabzi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
चार -पांच लोग
  1. 1 किलोतोरई
  2. 1 चम्मचहल्दी
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1-1/2 चम्मचधनिया
  5. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  6. 4हरी मिर्च
  7. 2 बड़े चम्मचतेल
  8. 1 चुटकीहींग
  9. स्वाद के अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    तोरई को छीले छील ने वाले चाकू से और ऊपर नीचे का काट दे फिर तोरई को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दें आप छोटे काटना चाहे तो काट सकते हैं अपने मनचाहे अनुसार गैस पर कढ़ाई रखें उसमें तेल डालें गर्म होने के लिए|

  2. 2

    तेल के गर्म होने पर उसमें हींग डालें जीरा डालें और सभी मसाले डालकर चला ले फिर उसमें कटी हुई तोरई डालकर चलाएं और उस को ढक कर रख दें फुल फ्लेम पर इसमें पानी थोड़ा ही डालना है एक दो बार बीच में चला दे|

  3. 3

    फिर इसमें हरी मिर्च कटा हुआ डाल दें और ढक दें फिर चला ले हमारी तुरई बन कर तैयार है इसको आप रोटी या पराठे के साथ खाएं खाने में बहुत अच्छी लगती है और झटपट बन कर तैयार हो जाती है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Saroj Arora
Saroj Arora @Saroj49
पर

Similar Recipes