खमण ढोकला(khaman dhokla recipe in hindi)

Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा

#dbw
#sc #week3

मीठा और खट्टा स्वाद का संयोजन है, जिसे आम तौर पर स्नैक के रूप में परोसा जाता है लेकिन यह सुबह के नाश्ता रेसिपी के रूप में भी परोसा जा सकता है।3 टेबल स्पून रवा / सूजी (महीन)

खमण ढोकला(khaman dhokla recipe in hindi)

#dbw
#sc #week3

मीठा और खट्टा स्वाद का संयोजन है, जिसे आम तौर पर स्नैक के रूप में परोसा जाता है लेकिन यह सुबह के नाश्ता रेसिपी के रूप में भी परोसा जा सकता है।3 टेबल स्पून रवा / सूजी (महीन)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
4 से 5 सर्विंग
  1. 3 टेबल स्पूनरवा / सूजी (महीन)
  2. 1/2 टी स्पूनअदरक पेस्ट
  3. 2मिर्च (बारीक कटा हुआ)
  4. 1/4 टी स्पूनहल्दी
  5. 1 टी स्पूनचीनी
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 1/2 टी स्पूननमक
  8. 1 टेबल स्पूननींबू का रस
  9. 1 टेबल स्पूनतेल
  10. 1 कपपानी
  11. 1/2 टी स्पूनईनो फ्रूट नमक
  12. तड़के के लिए:
  13. 3 टी स्पूनतेल
  14. 1/2 टी स्पूनसरसों
  15. 1/2 टी स्पूनजीरा
  16. 1 टी स्पूनतिल
  17. 1चुटकीहींग
  18. कुछकरी पत्ते
  19. 2मिर्च (स्लिट)
  20. 1/4 कपपानी
  21. 1 टी स्पूनचीनी
  22. 1/4 टी स्पूननमक
  23. 1 टी स्पूननींबू का रस
  24. 2 टेबल स्पूनधनिया (बारीक कटा हुआ)

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले, एक बड़े मिश्रण कटोरे में 1½ कप बेसन और 3 टेबलस्पून रवा को छलनी करें। इसमें ½ टीस्पून अदरक पेस्ट, 2 मिर्च, ¼ टीस्पून हल्दी, 1 टीस्पून चीनी, चुटकीहींग, ½ टीस्पून नमक, 1 टेबलस्पून नींबू का रस और 1 टेबलस्पून तेल डालें।

  2. 2

    1 कप पानी या आवश्यकतानुसार डाल कर एक चिकनी बैटर तैयार करें।
    5 मिनट के लिए या जब तक बैटर चिकनी रेशमी स्थिरता न हो जाए तब तक व्हिस्क करें।

  3. 3

    सके अतिरिक्त, ½ टीस्पून ईनो फ्रूट नमक या बेकिंग सोडा भी
    उपयोग कर सकते हैं। मिश्रण को तब तक धीरे-धीरे मिलाएं जब तक बैटर झागदार न हो जाए। ग्रीस किया हुआ कंटेनर में डाल कर आंच पर तुरंत ढोकला बैटर को 20 मिनट के लिए या ढोकला पूरी तरह से पकने तक भाप दें।

  4. 4

    अब ढोकला को 5 मिनट तक ठंडा करें और फिर इसे अनमोल्ड करें।इसके अलावा, ढोकला को वांछित आकार में काट लें।

  5. 5

    3 टीस्पून तेल को गर्म करके तड़का तैयार करें। इसमें ½ टीस्पून सरसों, ½ टीस्पून जीरा, 1 टीस्पून तिल और चुटकीहींग डालें। Ha
    ह री मिर्च, कुछ करी पत्तों को भी जोड़ें और फूटने दें।आगे ¼ कप पानी, 1 टीस्पून चीनी और ¼ टीस्पून नमक डालें।

  6. 6

    पानी को अच्छी तरह से मिलाएं और उबाल लें।इसमें 1 टीस्पून नींबू के रस डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
    ढोकला पर तड़का डालें। ढोकला पर कटा हुआ धनिया पत्ता से गार्निश करें।

  7. 7

    हरी चटनी और इमली की चटनी के साथ ढोकला को परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा
मै एक हाउस वाइफ हूँ। मैं एक आत्मनिर्भर वूमेन के रूप में अपने आप को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं इसके लिए मैंने एक छोटी सी पहल की है मेरा एक यूट्यूब चैनल जिसका Mamta's Food Magic है और आप मुझे Instagram देख सकते हो जहां मैं कई फेमस ब्रांड के साथ Collaboration का चुकी हूं।और मैं अपने इसी मंच Cookpad हिंदी में कम्युनिटी मैनेजर के पद पर भी काम कर रही हूं। खाना बनाना मेरी हॉबी ही नहीं मेरा पैशन है।😍मुझे खाना बनाना और खाना बना कर अपने परिवार और दोस्तों खिलाना पसंद है । मै ऐसी रेसिपी बनाने की कोशिश करती हूँ जो झटपट बन जाए खाने मे स्वादिष्ट पौष्टिक हो और कम खर्च मे बन जाए।
और पढ़ें

Similar Recipes