बेसन खमण ढोकला (Besan khaman dhokla recipe in hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
  1. 1 कपबेसन
  2. 1 चम्मचसाटरी
  3. 1 चम्मचनमक
  4. 1 इंचअदरक घिसा हुआ
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1हरी मिर्च पिसी हुई
  7. 3-4 चम्मचचीनी पिसी हुई
  8. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  9. आवश्यकतानुसारपानी
  10. तड़के के लिए
  11. 2-3 चम्मचतेल
  12. 1 चम्मचराई
  13. 8-10कड़ी पत्ते
  14. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  15. 1/2 चम्मचहींग
  16. 1/2 चम्मचसफेद तिल
  17. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  18. 1/2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्री एक साथ ले लें। बेसन में सिट्रिक अम्ल, नमक, हल्दी, चीनी पाउडर, तेल, अदरक और हरी मिर्च तथा पानी मिलाकर बैटर बना लें. इसे छन्नी से छान लें ताकि बैटर में कोई गुठली या अदरक आदि क टुकड़ा ना रहे।

  2. 2

    स्टीमर में पानी गर्म करें, एक मोल्ड में तेल लगाकर चिकना कर लें. अब बैटर में बेकिंग सोडा डालें और अच्छी तरह मिलाएं. इसे मोल्ड में डालें और स्टीमर में पकने रखें।

  3. 3

    मध्यम आंच पर 10-15 मिनट पकाएं. ढोकला भाप में पककर फूल जायेगा. अब इसे निकाल लें. कुछ देर ठंडा होने के बाद मोल्ड से अलग कर लें।

  4. 4

    अब तड़के के लिए पेन में तेल गर्म करें. इसमें हींग, राई, तिल और करी पत्ते डालें, चटकने पर पानी डालें और नींबू क रस डालें. एक -दो उबाल आने पर गैस बंद कर दें।

  5. 5

    अब ढोकला में कट लगाकर तड़का इसपर फैलाएं ताकि तड़के का पानी ढोकले में अंदर तक जा सके।

  6. 6

    तैयार ढोकले को सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes