कुट्टू की इडली विथ सांबर और चटनी (Kuttu ki idli with sambar aur chutney recipe in hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna

कुट्टू की इडली विथ सांबर और चटनी (Kuttu ki idli with sambar aur chutney recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. इडली के लिए:
  2. 2 कटोरीकुट्टू का आटा
  3. 1 चम्मच ईनो
  4. 1 कटोरीदही
  5. 1 ग्लास या आवश्यकता अनुसार छाछ
  6. स्वादानुसारनमक
  7. चटनी के लिए:
  8. 1/2 कटोरी नारियल
  9. 1 कटोरीकरी पत्ता धो कर
  10. 5-6हरी मिर्च
  11. स्वादानुसारनमक
  12. सांबर के लिए :
  13. 500 ग्राम लौकी
  14. 250 ग्रामआलू
  15. कुछकरी पत्ता
  16. 1नींबू का रस
  17. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  18. 1/2 कटोरीनरियाल तेल
  19. थोड़ा सा नारियल कद्दूकस किया हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आटे में नमक और दही कर फेट ले।

  2. 2

    पतला करने के लिए छाछ मिला दे।

  3. 3

    बनाने से पहले ईनो डालकर अच्छी तरह से मिला लें। सांचे में घी लगा ले, और घोल डाल दें।

  4. 4

    सभी साचो मे भरने के बाद स्टीम होने के लिए रख दें। सीटी आने पर गैस बन्द कर दे और ठंडा होने पर इडली सांचे से बाहर निकल ले।

  5. 5

    चटनी के लिए नारियल, करी पत्ता, हरी मिर्च और नमक को मिक्सी जार में डालकर अच्छी तरह से पीस लें। चटनी तैयार है।

  6. 6

    कुकर में तेल डालकर उसमे काली मिर्च नारियल और करी पत्ता डालकर दे। एक, दो बार चला कर कटी हुई आलू, लौकी को डाल कर चला दे।नमक डाल कर 2ग्लास पानी मिला दे। कुकर को बंद करके 5से 7 सीटी आने दे। गैस बंद कर दें और कुकर को ठंडा होने दें। गल जाए तो मैक्सर से मिला कर नींबू रस मिला है। सब्जी अच्छी तरह से मिक्स और गल जानी चाहिए।

  7. 7

    आप के लिए सात्विक भोजन की थाली तैयार है। और साथ में हैं कुट्टू की बर्फी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

Similar Recipes