आलू की पूरी (Aloo ki puri recipe in hindi)

mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
Ahmedabad
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 कटोरी गेहूं का आटा
  2. 1/2 कटोरी मैदा
  3. 1 चम्मचअजवाइन
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मच कुटी हुई धनिया साबुत धनिया
  6. 1/2 चम्मच हींग
  7. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  8. 2हरी मिर्च कटी हुई
  9. 1 चम्मचकटा हुआ धनिया
  10. 4आलू उबले हुए
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  13. आवश्यकता अनुसारपानी
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1 चम्मचकचौड़ी का मसाला (वैकल्पिक है)
  16. 1/2 चम्मचअमचूर चाट मसाला
  17. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पिसी हुई

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक कटोरी में आटा छान लें और मैदे को छान लें उसमें दो से तीन चम्मच तेल डालें मोयन के लिए अजवाइन जीरा सौंफ और हींग चिली फ्लेक्सआटे में डालें और हल्का सा गुनगुना पानी ले ले और उसको पराठे से थोड़ा सा सख्त आटा लगाएं आलू के पराठे से थोड़ा सख्त। 5 मिनट के लिए ढककर छोड़ दे

  2. 2

    आलू को छीलकर के एक बड़े कटोरे में डालें हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर अमचूर पाउडर कटा हुआ हरी मिर्च धनिया कटी हुई लाल मिर्च पाउडर दो चम्मच सरसों का तेल नमक स्वाद अनुसार डालें और अच्छी तरह से मिला ले आलू को बारीक बिल्कुल कर लेना है भरते की तरह बना ले।

  3. 3

    मध्यम आंच पर गैस चलाएं कड़ाही गरम करने के लिए रखें और उस पर चलने के लिए तेल डालकर उसे गर्म करें

  4. 4

    आटे के छोटे-छोटे पेड़े बना ले थोड़ा सा सूखा आटा ले और उसमें उसको अच्छे से लपेट लें आटे के पेड़े को थोड़ा सा उसे फैला ले बेलन की सहायता से उसमें दो से तीन चम्मच आलू का मिश्रण रखें और उसे अच्छे से बंद कर ले जैसे हम आलू के पराठे को उसके अंदर मिश्रण रखते हैं और उसे बंद कर देते हैं उसके बाद सूखा आटे की सहायता से उसको बेल ले कड़ाही में तेल गर्म होने के बाद उसमें पूरी को डाल दें और सुनहरा होने तक पकाएं

  5. 5

    आलू की पूरी बनकर तैयार है आप इसे चटनी के साथ दही के साथ आप किसी सब्जी के साथ भी खा सकते हैं हमारी इस पूरी को यह पूरी बिल्कुल कचौड़ी की तरह खाने में लगती है बन भी बहुत आसानी से जाती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
mahima Awasthi
mahima Awasthi @Mahima_261096
पर
Ahmedabad

कमैंट्स (2)

Similar Recipes