मार्केट स्टाइल चमचम (market style chumchum recipe in Hindi)

Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
Jattari (Aligarh)

#DC
#week2
#Cookpadturns6
किसी भी पार्टी या त्योहार को पूरा करने के लिए,,,मिठाई को होना जरूरी है,,मेने बनाया,,,मार्केट स्टाइल चमचम,,,

मार्केट स्टाइल चमचम (market style chumchum recipe in Hindi)

#DC
#week2
#Cookpadturns6
किसी भी पार्टी या त्योहार को पूरा करने के लिए,,,मिठाई को होना जरूरी है,,मेने बनाया,,,मार्केट स्टाइल चमचम,,,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 सर्विंग
  1. 1 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 3 टीस्पुन सिरका
  3. 2 टीस्पुन बारीक सूजी
  4. 4 टीस्पुन अरारोट या कॉर्न फ्लोर
  5. 4 चुटकीबेकिंग पाउडर
  6. 2 चुटकीबेकिंग सोडा
  7. 500 ग्रामचीनी+250 एम एल पानी चाशनी के लिए
  8. 2 कपतेज गर्म पानी
  9. 4 ड्रॉपकेवड़ा एसेंस
  10. गार्निश के लिए,,,
  11. 1 कपमावा
  12. थोड़े से पिस्ता कतरन
  13. 2चांदी बर्क

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबॉल लेंगे। अब इसे इसकी भाप निकलने तक ठंडा करने हैं।ज्यादा गर्म नही छोड़ने है।अब सिरका में पानी मिला लेंगे ओर इसे दूध में थोड़ा थोड़ा कर के डालेंगे ओर मिलाएंगे।

  2. 2

    जब दूध फट जाए तो इसको एक कपड़े में छान लेगे। ओर ठंडे पानी से अच्छे से धो लेंगे ट्स्की सिरका का फ्लेवर न राह जाए।छैने को 15 मिनट टांग दे। ताकि इसका सारा पानी निकाल जाए।15 मिनट बाद चित्रानुसार छैना रेडी ही जाएगा। अब छैने को हथेली के हेल्प से मसला मसला कर चिकना करना है ।

  3. 3

    जब छैना अच्छे से सॉफ्ट हो जाए तो इसमें सूजी, बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा, और कॉर्न फ्लार या अरारोट डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे।

  4. 4

    अब इसमें फूड कलर डालकर अच्छे से मिक्स करे और चमचम की आकार की शेप बना ले

  5. 5

    अब एक कढ़ाई में चीनी पानी डालरमिक्स करे और चीनी को मेल्ट होने तक पका लें,अब चीनी में जब अच्छे से वीडियो अनुसार झाग आ जाए एक एक कर के तैयार छैना बॉल्स को डाल दे ओर 2 मिनट इसे ही पकने दे।

  6. 6

    अब इस कढ़ाई को ढककर 5 मिनट पकने दे।
    5 मिनट बाद इसमें 1 बड़ा चमचा पानी डालकर हल्के हाथ से मिक्स करे और पकने दे इसे हिबिस प्रोसेस को 8 से 10 बार दोहराना है,,,

  7. 7

    जब चमचम चाशनी में बैठ जाए तो इस प्रोसेस को रोक कर 2 से 3 मिनट और पका कर गैस बंद कर दे।।,,1 घंटे ठंडा होने दे,,आप चाहे तो इसे ही सर्व करें,,मेने इन्हे बीच में से कट कर के मावा लगाया है,,

  8. 8

    रेडी है,,,चमचम,,किसी भी पार्टी या त्योहार को पूरा करने के लिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
पर
Jattari (Aligarh)
I love cooking... https://www.instagram.com/priyavarshney17/p/CXI_N0Jvnux/?utm_medium=copy_linkmy you tube channel 👇https://youtube.com/channel/UCxbgtyQGEHRXt2ADf4BkoOA
और पढ़ें

Similar Recipes