मावा बर्फी(mawa barfi recipe in hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 30 मिनट
इच्छा अनुसार
  1. 250ग्राम मावा
  2. 150 ग्राम बुरा या तगार
  3. 1/4 चम्मचछोटी इलायची का पाउडर
  4. 10-15बारीक कटे हुए पिस्ते

कुकिंग निर्देश

20 से 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मावा को हल्का सुनहरा होने तक भूनेंगे अब मावा बिल्कुल ठंडा होने पर बुरा, छोटी इलायची के पाउडर को अच्छी तरह मिक्स करेंगे|

  2. 2

    एक ट्रे में बुरा मिक्स मावे को थोड़ा सा घी लगाकर अच्छे से फेल आएंगे और ऊपर से कटे हुए पिस्ते लगाएंगे।

  3. 3

    कुछ टाइम के लिए बर्फी को सेट होने के लिए छोड़ देंगे।
    अब मनचाहा शेप काटकर मावा बर्फी को सर्व करेंगे।
    यह बर्फी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes