बैंगन का भरता(baingun ka bharta recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#Hn
#Week 4
#Week1
#WIN
सर्दी के दिनों में बैंगन के भरते का नाम वा भाई वा हर किसी को पसंद आता है इसका चटपटा स्पाइसी स्वाद और भुने हुए बैंगन के कारण सोंधी खुशबू सबके मन को भा लेती है और इसको बनाना भी बहुत ही आसान है आइए देखें किस प्रकार बनता है इसे आप सुबह नाश्ते में पराठे के संग भी खा सकते हो

बैंगन का भरता(baingun ka bharta recipe in hindi)

#Hn
#Week 4
#Week1
#WIN
सर्दी के दिनों में बैंगन के भरते का नाम वा भाई वा हर किसी को पसंद आता है इसका चटपटा स्पाइसी स्वाद और भुने हुए बैंगन के कारण सोंधी खुशबू सबके मन को भा लेती है और इसको बनाना भी बहुत ही आसान है आइए देखें किस प्रकार बनता है इसे आप सुबह नाश्ते में पराठे के संग भी खा सकते हो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामबैंगन
  2. 3:00 टमाटर
  3. 45कली लेसन
  4. 3प्याज 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 2 चुटकीहींग इच्छा हो तो
  12. धनिया की पत्ती कटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बैंगन को धोकर बीच में चीरा लगाया उसमें हरी मिर्च और लहसुन भरें फिर उसको आज में घुमा घुमा कर भूलने|

  2. 2

    एक प्लेट में टमाटर धोकर छोटा छोटा काटने प्याज़ को भी चील के धोकर काटने लहसुन अदरक हरी मिर्च को एक प्लेट में काट के रख ले|

  3. 3

    कढ़ाई में तेल चढ़ाएं उसमें जीरा हींग अदरक हरी मिर्च और लहसुन पड़ता है 1 मिनट बाद इसमें प्याज़ डालें प्याज़ को सोते कर ले जब तक प्यार से गुलाबी हो जाए|

  4. 4

    बैंगन को छीलकर मैच कर ले अब इसे प्याज़ में डालकर मिक्स करें और इसे 2 मिनट तक घूमते रहे|

  5. 5

    फिर इसमें कटे हुए टमाटर डालें उसी के साथ लाल मिर्च अमचूर व नमक डालें आप सबको मिक्स करें ऐसे थोड़ी देर तक ढूंढ ले आप का भरता बनकर तैयार है|

  6. 6

    अब इसमें गरम मसाला व धनिया की पत्ती डालें और इसे चला कर मिक्स कर ले फिर से गरम गरम पराठे या दाल चावल के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes