चना साग (Chana saag recipe in hindi)

Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971

#WIN
#week1
#DC
#week1
सर्दी के मौसम में हरे ताजे चने की जुडी हर जगह मिलना शुरू हो जाती है। कोई ये हरे चने ऐसे ही धूप में बैठकर खाना पसंद करते है तो कोई इसको छीलकर सब्जी बनाता है। तो इसके पत्तों की सब्जी याने साग बनाते है।मैंने भी आज इसी हरे चने के पत्तो का साग बनाया है जो बहुत ही स्वादिष्ट बनता हैऔर इसे सिंधी लौंग पली कहते है और इसे ज्वार या चावल की रोटी के साथ खाया जाता है।

चना साग (Chana saag recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#WIN
#week1
#DC
#week1
सर्दी के मौसम में हरे ताजे चने की जुडी हर जगह मिलना शुरू हो जाती है। कोई ये हरे चने ऐसे ही धूप में बैठकर खाना पसंद करते है तो कोई इसको छीलकर सब्जी बनाता है। तो इसके पत्तों की सब्जी याने साग बनाते है।मैंने भी आज इसी हरे चने के पत्तो का साग बनाया है जो बहुत ही स्वादिष्ट बनता हैऔर इसे सिंधी लौंग पली कहते है और इसे ज्वार या चावल की रोटी के साथ खाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
4 लोग  के लिए
  1. 1जुडी चने का साग
  2. 1/2जुडी पालक
  3. 3टमाटर
  4. 3हरी मिर्च
  5. 1/4चम्मच हल्दी पाउडर
  6. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. 10-12लहसुन की कली
  8. आवश्यकतानुसार छौंक के लिए तेल
  9. स्वादानुसार नमक
  10. 2-3चम्मच इमली का पानी
  11. 2चम्मच ज्वार का आटा2 चम्मच ज्वार का आटा

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    हरे चने के साग को अच्छी तरह से साफ कर इसे धो लें। पालक को भी अच्छी तरह से धोकर काट लें।

  2. 2

    कुकर में साग,कटी हुई पालक को डालें। हरी मिर्च को बारीक काटकर डालें फिर इसमें टमाटर को भी काटकर डाले साथ में नमक और हल्दी पाउडर डालें घुमाये और 1 कटोरी पानी डालकर 4-5 सीटी लगाये।

  3. 3

    सीटी खुलने पर इसे ब्लेंडर से एकसार कर लें। और 2 चम्मच ज्वार का आटा डालें ।

  4. 4

    इसे गैस पर रखें अगर बहुत गाढा है तो थोडा पानी डालकर 2-3 उबाल लायें।

  5. 5

    बारीक कटी हुई लहसुन और लाल मिर्च पाउडर का छौंक लगाये और साथ में इमली का पानी भी डालें। लिजिए तैयार है थोडा खट्टा चना साग इसे खाये ज्वार की या चावल की रोटी के साथ बडे प्यार से ।धन्यवाद।

  6. 6

    नोट--- ज्वार का आटा जरूर डालें इससे साग का स्वाद दुगुना हो जायेगा और साथ में इसे गाढापन मिलेगा। इमली का पानी भी जरूर डालें अगर खट्टापन नहीं चाहते तो ना डालें।पर ये खट्टा ही अच्छा लगता है।नोट--- ज्वार का आटा जरूर डालें इससे साग का स्वाद दुगुना हो जायेगा और साथ में इसे गाढापन मिलेगा। इमली का पानी भी जरूर डालें अगर खट्टापन नहीं चाहते तो ना डालें।पर ये खट्टा ही अच्छा लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971
पर

Top Search in

कमैंट्स

Similar Recipes