क्रैकलिंग स्पिनेच,। कुरकुरी पालक (Kurkuri palak recipe in Hindi)

Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook

यह डिश खाने में बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक है और देखने में बहुत ही सुन्दर है जिसे देखते ही खाने का दिल करने लगता है।
#Win #Week2

क्रैकलिंग स्पिनेच,। कुरकुरी पालक (Kurkuri palak recipe in Hindi)

यह डिश खाने में बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक है और देखने में बहुत ही सुन्दर है जिसे देखते ही खाने का दिल करने लगता है।
#Win #Week2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 300 ग्रामबड़े पत्तों वाली पालक
  2. 2 टेबल स्पूनकौर्न फ्लावर
  3. 8-10 लहसुन बारीक कटी हुई
  4. 1 टी स्पून चिली फ्लेक्स
  5. 1 टी स्पून पाउडर चीनी
  6. 1 टी स्पून नमक
  7. 1/4 टी स्पून ड्राई रोस्ट सफेद तिल
  8. 2 कपतलने के लिए रिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    पालक के पत्तों को अच्छी तरह धोकर और सुखाकर एक के उपर एक रखकर पतला पतला काट लेंगे और फिर हल्के हाथों से लच्छों को अलग कर देंगे।
    फिर उसमें कौर्न फ्लावर मिलाकर रख लेंगे।

  2. 2

    एक कड़ाही को चूल्हे पर रखकर उसमें तेल डालकर गर्म करेंगे।
    जब तेल से धुआं निकलने लगेगा तब उसमें थोड़ा थोड़ा पालक डालकर कुरकुरी होने तक फ्राई करेंगे और फिर कड़ाही से निकाल कर बचा हुआं पालक भी फ्राई करके टिशु पेपर पर रख लेंगे।

  3. 3

    एक फैन को चूल्हे पर रखकर उसमें 1/2 टी स्पून तेल डालकर उसमें बारीक कटी हुई लहसुन डालकर लाल कर लेंगे और फिर उसमें पालक डालकर अच्छी तरह मिलाकर रख लेंगे।

  4. 4

    चिली फ्लेक्स, चीनी और नमक को एकसाथ मिलाकर कूट कर पालक में मिला देंगे।
    एक टी स्पून तिल को निकाल कर सारा तिल पालक में डाल देंगे
    अच्छी तरह मिलाकर पलेट में निकाल लेंगे और बचे हुएं था तिल से गार्निश करके सर्व करेनगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook
पर

Similar Recipes