सामग्री

1/2घंटा
4लोगों के लिए
  1. 500 ग्राममकई का आटा
  2. 500 ग्रामसरसों का साग (उबला हुआ)
  3. 8-10लहसुन बारीक कटा हुआ
  4. 2टमाटर कटा हुआ
  5. 4-5हरा मिर्च बारीक कटा हुआ
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक बारीक कटा हुआ
  7. स्वाद के अनुसारनमक
  8. 4 चमचसरसों का तेल
  9. 1 चमचअजवाइन मंगरैला
  10. 1 कटोरीघी

कुकिंग निर्देश

1/2घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक कडाही में दो गिलास पानी डाल कर एक उबाल आने पर नमक स्वाद के अनुसार और अजवाइन मंगरैला डालकर चला ले फिर उसमे मकई का आटा डालकर गैस को धीमा करके अच्छी तरह से मिला ले फिर ढककर छोड़ दें।

  2. 2

    जब आटा ठंडा हो जाए तो अच्छी तरह से गुध ले।

  3. 3

    अब हम सरसों का साग बनाने की तैयारी कर लेते है। इसके लिए एक कडाही मे तेल डालकर गर्म कर ले फिर उसमे कटा हुआ लहसुन और अदरक डालकर लाल होने तक सेंक ले फिर उसमे कटा हुआ टमाटर डाले ढककर धीमी आच पर गलने तक पका ले।

  4. 4

    नमक स्वाद के अनुसार डाल कर मिला ले फिर सरसों का साग (उबला हुआ जार में डालकर महीन पीस लें)डालकर अच्छी तरह से भुन ले। जब साग का पानी पूरी तरह से सुख जाए तो हरा मिर्च डाल कर थोड़ा भुने और फिर उसमे दो चमच घी डालकर गैस बंद कर ले ।

  5. 5

    मकई की रोटी बनाने के लिए सबसे पहले तवे को गर्म कर ले ।आटा की लोइ काट ले फिर गोल रोटी बना ले। तवे पर डालकर दोनों तरफ़ पलट कर सेंक ले ।जब रोटी दोनों तरफ़ लाल हो जाए तो उसमे अच्छी तरह से घी लगा कर सरसों का साग में घी डाल कर गरमा गरम सर्व करें।

  6. 6

    ठंडा के मौसम के लिए बहुत ही हैल्दी और स्वादिष्ट होती हैं।

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes