जिंजर कैंडी (Ginger Candy recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#DC #week3
#win #week3
आज मैंने बनाई अदरक और गुड़ की स्वादिष्ट कैंडी । जो बहुत ही फायदेमंद होती है और जल्दी बन कर तैयार हो जाती है इसे ज्यादा बना कर रख सकते हैं ।
सर्दियों के मौसम में यह दवा का काम करतीं हैं जो सर्दी,खांसी,गले की खराश दूर करती है ।और खाना पाचने का काम करती है ।

जिंजर कैंडी (Ginger Candy recipe in Hindi)

#DC #week3
#win #week3
आज मैंने बनाई अदरक और गुड़ की स्वादिष्ट कैंडी । जो बहुत ही फायदेमंद होती है और जल्दी बन कर तैयार हो जाती है इसे ज्यादा बना कर रख सकते हैं ।
सर्दियों के मौसम में यह दवा का काम करतीं हैं जो सर्दी,खांसी,गले की खराश दूर करती है ।और खाना पाचने का काम करती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 50 ग्रामअदरक
  2. 2-3गुड़ की बट्टी
  3. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  4. 1/4 टी स्पूननमक
  5. 1/2 टी स्पूनकाला नमक
  6. 2पीसी हुई चीनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले। अदरक का छिलका निकाल ले और छोटे छोटे पीस में कट ले । गुड़ को तोड़ लें

  2. 2

    अब अदरक और गुड़ को बिना पानी मिलाएं थोड़ा थोड़ा चला कर पीस कर पेस्ट बना ले । पैन गर्म कर उसमें अदरक और गुड़ का पेस्ट डाले और तेज आंच पर चलते हुए पकाए ।

  3. 3

    लगतार चलाते हुए देखे इसका कलर बदल रहा है । अब इसी समय इसमे नमक, काला नमक और हल्दी पाउडर मिलाएं ।

  4. 4

    जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे या जमने लगे तो गैस बंद कर दे । और इसे थोड़ा ठंडा होने दें ।

  5. 5

    जब यह ठंडा हो जाए तो तो मिश्रण की छोटी छोटी गोलियां बन कर तैयार कर ले । यदि मिश्रण जैम जाये तो थोड़ा सा गर्म कर ले ।

  6. 6

    अब तैयार गोलियां को चीनी और काला नमक के मिश्रण में मिक्स कर दे । ऐसा करने से ये आपस में चिपकगे नही । स्वादिष्ट अदरक गुड़ कैंडी तैयार है इसे एयर टाइट डब्बे में भरे ।

  7. 7

    खाना खाने के बाद एक कैंडी जरूर खाये ।

  8. 8

    ये खाना पाचनेका काम करती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes