उड़द चना दाल(udad chana dal recipe in hindi)

Sarika mao
Sarika mao @cook_38167025

उड़द चना दाल(udad chana dal recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/3 कपउड़द की दाल
  2. 1/4 कपचने की दाल
  3. 6 कपपानी
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1,1/2,2 चम्मच धनिया पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1प्याज बारीक कटी हुई
  9. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  10. 4,5लहसुन की कलियांं
  11. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 1मक्खन छोटा क्यूब
  14. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  15. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  16. आवश्कता अनुसार धनिया बारीक कटा हुआ
  17. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  18. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    उड़द और चने की दाल बनाने के लिए सबसे पहले हम एक कप का तीन भाग उड़द की और चौथा हिस्सा चने की दाल को एक कुकर में डालकर पानी से अच्छी तरह से धो लेंगे, और फिर हम उसमें उसी कप से माप कर दाल का छः गुना पानी डालकर उसमें सभी सुखे मसालों को डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके गैस को चला कर उस पर रख देंगे।

  2. 2

    फिर हम एक सीटी आने तक तेज गैस पर एक सीटी आने तक तेज गैस पर पकने दें, जब एक सीटी आने लगे तो हम गैस को धीमी आंच पर कर लेंगे ।
    और करीब१० पांच मिनट तक पकने दें। उसके बाद हम गैस को बंद कर देंगे।
    और कुकर की गैस निकलने देंगे ।

  3. 3

    उसके बाद हम एक कढ़ाही में या तड़का पैन में तेल डालकर गर्म कर लेंगे और जब तेल गर्म हो जाए तो हम उसमें जीरा, डाल देंगे, और उसके बाद हम बारीक कटी हुई प्याज, हरी मिर्च,को डालकर ब्राउन होने तक भूनें और फिर हम उसमें बारीक कटा हुआ टमाटर डालकर अच्छी तरह से भून लेंगे।

  4. 4

    जब सभी आपस में अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो हम उसमें बारीक कटा हुआ हरा धनिया भी डाल देंगे और मिक्स कर लेंगे।
    फिर हम इस भूनें हुए मसाले को दान में डाल कर मिला लेंगे,और उपर से हम बारीक कटे धनिया और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे और गरमागरम दाल में सर्व कर लेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sarika mao
Sarika mao @cook_38167025
पर

Similar Recipes