बैंगन का भरता साथ में बाजरे की रोटी और किचन

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#WIN #WEEK7
यह रेसिपी मैंने पोष महीने की पूर्णिमा के दिन बनाई थी हमारे गुजरात में पोष महीने की पूर्णिमा का दिन बहुत ही खास होता है इसी के दिन बहन अपने भाई के लिए व्रत रखती है खास तौर पर इसी दिन हम बाजरे की बैंगन का भरता खिचड़ी बनाते हैं और एक बाजरे की छोटी रोटी छेद वाली बनाते हैं और वह रोटी से छत पर जाकर वह चंद्रमा को देखते हैं और देखते फिर वह अपने भाई से पूछती है कि चाना चाना चानकडी अगाशी ये रांघीया अन भाई नी बेन रमे के जमे? ऐसा पूछती है मतलब के भाई की बहन आज खाना खाए या खेलें बरसों से चला रहा है बरसों से यह परंपरा चली आ रही है बहन शादी के बाद भी यह व्रत रखती हैं लेकिन वह इस रस्म को वैसा नहीं निभा पाते क्योंकि शादी हो जाने के बाद कहां भाई .….. लेकिन आजकल तो वीडियो कॉल का जमाना है इससे भी बात हो ही जाती है और यह रसम भी नीभाई जाती है जैसा मैंने निभाई है☺️

बैंगन का भरता साथ में बाजरे की रोटी और किचन

#WIN #WEEK7
यह रेसिपी मैंने पोष महीने की पूर्णिमा के दिन बनाई थी हमारे गुजरात में पोष महीने की पूर्णिमा का दिन बहुत ही खास होता है इसी के दिन बहन अपने भाई के लिए व्रत रखती है खास तौर पर इसी दिन हम बाजरे की बैंगन का भरता खिचड़ी बनाते हैं और एक बाजरे की छोटी रोटी छेद वाली बनाते हैं और वह रोटी से छत पर जाकर वह चंद्रमा को देखते हैं और देखते फिर वह अपने भाई से पूछती है कि चाना चाना चानकडी अगाशी ये रांघीया अन भाई नी बेन रमे के जमे? ऐसा पूछती है मतलब के भाई की बहन आज खाना खाए या खेलें बरसों से चला रहा है बरसों से यह परंपरा चली आ रही है बहन शादी के बाद भी यह व्रत रखती हैं लेकिन वह इस रस्म को वैसा नहीं निभा पाते क्योंकि शादी हो जाने के बाद कहां भाई .….. लेकिन आजकल तो वीडियो कॉल का जमाना है इससे भी बात हो ही जाती है और यह रसम भी नीभाई जाती है जैसा मैंने निभाई है☺️

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबाजरी का आटा
  2. 1/2 कटोरी पानी
  3. बैंगन का भरता बनाने के लिए
  4. 500 ग्राम बैंगन
  5. 1 कटोरीप्याज
  6. 2 कटोरीटमाटर
  7. 1 चम्मचबारीक कटा हुआ लहसुन
  8. 1 चम्मचलहसुन की चटनी ताजी बनाई हुई
  9. 1 चम्मचअदरक और मिर्च की पेस्ट
  10. 2 बड़े चम्मचतेल
  11. 1/2 चम्मच जीरा
  12. 2 बडे चम्मच कैप्सिकम
  13. 2 चम्मचसाबुत धनिया पाउडर
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मच हल्दी
  16. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  17. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  18. 1 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बाजरे की रोटी छेद वाली बनाने के लिए एक छोटी कटोरी बाजरे का आटा उसमें पानी डालकर आटे को गुंदे और चकले पर आटा छिड़ककर उस पर रोटी को थेपे और बीच में उंगली की मदद से छेद करें और मिट्टी की तवी पर उसे शेक लें अच्छी तरह से दोनों तरफ से शेक लें

  2. 2

    अब उसे नीचे उतार कर उस पर कही लगा है आप देख सकते हैं कि इस तरह से छोटी बाजरे की रोटी बनानी है

  3. 3

    बैंगन का भरता बनाने के लिए बैंगन को छिलके निकालने और फिर उसके टुकड़े कर लें और उसमें नमक डालकर थोड़ा पानी छिड़ककर उसे कुकर में 3 सीट लगा दे बैंगन के टुकड़े भाग जाने के बाद उसको स्मैश करने

  4. 4

    अबे कढ़ाई में तेल डाल दी उसमें जीरा डालें और प्याज़ को सोते करें प्याज़ थोड़ी सोते होने को आए तब उसमें ताजी बनाई हुई लहसुन की चटनी डाल दें और उसे भी सोते करें और फिर उसमें टमाटर डाल दे नमक डालें टमाटर नरम होने तक पकाएं फिर उसमें कैप्सिकम कटे हुए डाल दे अच्छी तरह से मिक्स करें

  5. 5

    सारे मसाले करें साबुत धनिया पाउडर हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर और अच्छी तरह से उसमें से तेल छूटने लगे तब बैंगन वाला मिश्रा उसमें डाल दे सारी चीजें अच्छी तरह से मिला दे और फिर गरम मसाला डालें फिर से मिक्स करी कैप्सिकम डाल दे

  6. 6

    अब उसे अच्छी तरह से 5 मिनट तक पकाएं और अंत में नींबू का रस और हरा धनिया डालकर गैस के आज को बंद कर दे

  7. 7

    तो तैयार है पोस महीने की पूर्णिमा के दिन बनाए जाने वाली खास रेसिपी चटपटा मसालेदार बैंगन का भरता साथ में मैंने बाजरे की रोटी और खिचड़ी के साथ भुनी हुई हरी मिर्ची और मक्खन और गुड़ के साथ परोसा है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

कमैंट्स (4)

Dr keerti Bhargava
Dr keerti Bhargava @keerti26
आपका बहुत अच्छा बना है.... मैंने भी बनाया...

Similar Recipes