सत्तू का पराठा साथ में बैंगन का भरता (Sattu ka paratha sath me baingan ka bharta recipe in Hindi)

Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596

#Rasoi
#am
सत्तू का पराठा साथ मे बैगन का भर्ता(चोखा)
क्या आप उन लोगों में से हैं जो अपनी सेहत को लेकर बेहद सजग रहते हैं और हमेशा दिन और रात के खाने में स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों के विकल्प ढूंढते रहते हैं? अगर आपका जवाब हां तो आप सत्तू का पराठा ट्राई करें जिसे भूनी हुई चना दाल के पाउडर, गेहूं का आटा, अजवाइन और खटाई डालकर तैयार किया जाता है। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह व्यंजन बेहद हेल्थी है और इसका खट्टा स्वाद आपके टेस्ट बड्स को पसंद भी आएगा। यह उत्तर भारत का प्रसिद्ध भोजन है जिसे बैंगन का भर्ता, दही और आचार के साथ खाया जाता है।

सत्तू का पराठा साथ में बैंगन का भरता (Sattu ka paratha sath me baingan ka bharta recipe in Hindi)

#Rasoi
#am
सत्तू का पराठा साथ मे बैगन का भर्ता(चोखा)
क्या आप उन लोगों में से हैं जो अपनी सेहत को लेकर बेहद सजग रहते हैं और हमेशा दिन और रात के खाने में स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों के विकल्प ढूंढते रहते हैं? अगर आपका जवाब हां तो आप सत्तू का पराठा ट्राई करें जिसे भूनी हुई चना दाल के पाउडर, गेहूं का आटा, अजवाइन और खटाई डालकर तैयार किया जाता है। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह व्यंजन बेहद हेल्थी है और इसका खट्टा स्वाद आपके टेस्ट बड्स को पसंद भी आएगा। यह उत्तर भारत का प्रसिद्ध भोजन है जिसे बैंगन का भर्ता, दही और आचार के साथ खाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2-3 लोग
  1. आटे के लिए-
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 1/2 टी स्पूननमक
  4. 1 टी स्पूनघी
  5. भरावन के लिए-
  6. 1 कपसत्तू (भूनी हुई चना दाल का आटा)
  7. 1प्याज (बारीक कटी हुई)
  8. 1 टी स्पूनलहसुन का पेस्ट
  9. 1 टी स्पूनअदरक का पेस्ट
  10. 2हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  11. 1नींबू
  12. 2 चम्मचसरसों का तेल
  13. 1 चम्मचअचार का मसाला
  14. 1 टी स्पूनसौंफ
  15. 1 टी स्पूनकलौंजी
  16. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  17. 1 टी स्पूनअमचुर पाउडर
  18. 2 चम्मचहरी धनिया(बारीक कटी हुई)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    इस स्वादिष्ट पराठे को बनाने के लिए सत्तू के साथ सभी सामग्रियों जैसे बारीक कटी हुई प्याज,अदरक और लहसुन का पेस्ट,बारीक कटी हुई हरीहरी मिर्च,सौंफ,कलौंजी,गरम मसाला,अमचुर पाउडर,नमक, बारीक कटा हुआ हरा धनिया, अचार मसाला और सरसो का तेल डालकर अच्छे से मिला लें.अब हमारा भराबन तैयार है|

  2. 2

    अब आटे को तैयार करने के लिए गेहूं के आटे में घी, नमक और जरूरत के हिसाब से पानी डालकर नरम आटा गूंद लें। सत्तू का पराठा बनाने के लिए गूंदे हुए आटे को छोटे-छोटे गोल-गोल हिस्से बना लें

  3. 3

    अब आटे का एक गोल टुकड़ा लें और उसके बीच में करीब 2 चम्मच सत्तू का मिश्रण भरें और उसका मुंह बंद करके इसका पराठा बेल लें।

  4. 4

    अब मध्यम आंच पर एक तवा रखें और घी या तेल का इस्तेमाल करते हुए पराठे को दोनों तरफ से अच्छी तरह से सेक लें जब तक इसका रंग सुनहरा भूरा न हो जाए।

  5. 5

    सत्तू का पराठा तैयार है। इसे बैंगन के भर्ता, दही और आचार के साथ गर्मा गर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Narendra Tiwari
Archana Narendra Tiwari @cook_21889596
पर

Similar Recipes