भरवा मिर्ची का अचार (Bharwan Mirchi ka achar recipe in Hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#Win
#Week10
#FEB #W1
हरी मोटी मिर्च का यह अचार भोजन के साथ सर्व किया जाने वाला चटपटा मसालेदार साइड डिश है.

यह अचार तीखा खट्टा मसालेदार खाने का शौकीन रखने वालों के लिए उत्तम विकल्प है.

सब्ज़ी खाने का मन ना हो तो केवल दाल,पराठे रोटी, पूरी औऱ राइस के संग इस अचार को खाने का मजा लिया ज़ा सकता है.

भरवा मिर्ची का अचार (Bharwan Mirchi ka achar recipe in Hindi)

#Win
#Week10
#FEB #W1
हरी मोटी मिर्च का यह अचार भोजन के साथ सर्व किया जाने वाला चटपटा मसालेदार साइड डिश है.

यह अचार तीखा खट्टा मसालेदार खाने का शौकीन रखने वालों के लिए उत्तम विकल्प है.

सब्ज़ी खाने का मन ना हो तो केवल दाल,पराठे रोटी, पूरी औऱ राइस के संग इस अचार को खाने का मजा लिया ज़ा सकता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 10-12मोटी हरी मिर्च
  2. 2 टेबल स्पूनजीरा
  3. 2 टेबल स्पूनसौंफ
  4. 2 टेबल स्पूनकलोंजी
  5. 2 टेबल स्पूनमेथीदाना
  6. 2 टेबल स्पूनकाली सरसों या राई
  7. 1 कपपिली सरसों
  8. 1 टेबल स्पूनअजवाइन (ऑप्शनल)
  9. 1/2 टेबल स्पूनहींग
  10. 1 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  11. 2 टेबल स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  12. 2 टेबल स्पूनअमचूर पाउडर या सूखी खटाई का पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 कपसरसों का तेल
  15. 1/2 कपसिरका

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी मिर्ची को धोकर सूखे सूती कपड़े से पोंछ ले. फिर कुछ देर के लिए धूप मे रख दें ताकि मिर्ची की सारी नमी निकल जाये.

  2. 2

    सभी मिर्चीयों में बीच से लंबा चीरा लगाकर कट कर ले. और मिर्ची के सारे बीच निकाल दे. यदि आपको मिर्ची का तीखापन पसंद है तो बीज रहने दे.

  3. 3

    खड़े मसालों को हल्का सौंधी ख़ुशबू आने तक ड्राई रोस्ट करे.

  4. 4

    (सरसो,राई जीरा,सौंफ, मेथी दाना मंगरेल आदि)

  5. 5

    पिली सरसों को भी हल्का रोस्टर कर लें.

  6. 6

    सभी रोस्टेड खड़े मसालों को कुछ देर ठंडा कर लें.

  7. 7

    आप सभी मसालों को मिर्ची जार में डालकर दरदरा पीस लें.

  8. 8

    अब पीसे गए मसालों के साथ ही हल्दी पाउडर,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर या खटाई की पाउडर, हींग और स्वादानुसार नमक ले.

  9. 9

    मसालों के साथ सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें.

  10. 10

    अब आवश्यकतानुसार सरसों का तेल डालकर मसाले में मिक्स करें.

  11. 11

    मिर्ची का भरवा मसाला बनकर तैयार है.

  12. 12

    सभी मिर्चो में मसाले को अच्छी तरह से भर दें.जब मिर्चियों में मसाले भर जाए तब कांच के साफ जार में उन्हे डाल दें.और बचे मसाले भी उपर से डाल दें. साथ ही सरसों का तेल औऱ सिरका भी डालकर अच्छे से हिलाकर मिक्स कर दें.औऱ कुछ धूप दिखा दें.

  13. 13

    आपका भरवा मिर्च का अचार बनकर तैयार है. बरनी मे स्टोर कर इस अचार को कई महीनों तक खाने का लुफ्त लिया ज़ा सकता है. सिरका डालने से अचार का स्वाद भी बढ़ जाता है औऱ अचार की सेल्फ लाइफ बढ़ जाती है...ऐसा करने से अचार जल्दी खराब नहीं होता.

  14. 14

    यह मिर्ची का अचार खाने मे बहुत चटपटा औऱ लाजवाब लगता है.

  15. 15

    जब घर मे सब्ज़ी ना हो या सब्ज़ी बनाने का मन ना हो तो सिर्फ कोई भी तड़का दाल बनाकर रोटी औऱ राइस के संग खाने का आंनद लें. सब्ज़ी की कमी महसूस नहीं होगी.

  16. 16
  17. 17

    मेरी यह रेसिपी एक बार जरुर ट्रॉय करें.

  18. 18

    यह अचार तीखा खाने वालों को बहुत ही पसंद आएगी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

कमैंट्स (7)

Jyoti Tandon
Jyoti Tandon @jyoti12345
Very tasty . I too tried it . All liked it at home 🙏🏼

Similar Recipes