करोंदे मिर्ची का अचार (Karonde mirchi ka achar recipe in hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#sep
#al
कैरोंदे मिर्ची का अचार बहुत ही स्वाद और खट्टा मीठा बनता है यह दाल चावल,पूरी,पराठा सभी के साथ खाने में अच्छा लगता है यह बहुत जल्दी और बनाने में बहुत आसान है

करोंदे मिर्ची का अचार (Karonde mirchi ka achar recipe in hindi)

#sep
#al
कैरोंदे मिर्ची का अचार बहुत ही स्वाद और खट्टा मीठा बनता है यह दाल चावल,पूरी,पराठा सभी के साथ खाने में अच्छा लगता है यह बहुत जल्दी और बनाने में बहुत आसान है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
6 लोग
  1. 100 ग्रामकरोंदे
  2. 100 ग्राममिर्ची
  3. 1 स्पूनचीनी
  4. 1 स्पूनअजवाइन
  5. 1 स्पूनधनिया पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकता अनुसारसरसों का तेल
  8. 1 स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1 स्पूनमेथीदाना दरदरा पीस हुआ
  11. 1 स्पूनसौंफ पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    करोंदे मिर्ची का अचार बनाने के लिए करोंदे को पानी से धो कर पोछ लेे और बीच से काट कर बीज निकाल ले

  2. 2

    अब।मिर्ची को भी अच्छे से धो कर सेंटर से काट कर अलग कर दे

  3. 3

    अब हम एक पैन में सरसो का तेल गरम कर लेगे और लहसुन,चीनी,अदरक का पेस्ट भी मिक्स कर हल्का सोते कर लेगे और गैस बंद कर देगे

  4. 4

    अब हम तेल के हल्का गरम होने पर तेल में करोंदे मिर्ची मिला देगे

  5. 5

    अब हम करोंदे मिर्ची में उपर दिए गए सभी मसालेे मिला देगे और स्पून से अच्छे से सभी मसाले मिक्स कर हम करोंदे मिर्ची को ठंडा होने के लिए रख दे

  6. 6

    अब हम करोंडे।मिर्ची को ठंडा होने पर एयर टाईट डिब्बे में डाल कर रखे और 1,2 दिन अच्छे से अचार को हिलाते रहें

  7. 7

    हमारे करोंदे मिर्ची का अचार तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes