मसाला धनिया आलू(madsala dhaniya aloo recipe in hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 लोग
  1. 200 ग्रामआलू उबला हुआ
  2. 2 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  3. 1 स्पून देगी मिर्च
  4. 1 स्पून हल्दी पाउडर
  5. 1/2 स्पून हल्दी पाउडर
  6. 1/2 स्पून अमचूर पाउडर
  7. 1/ अनुसार2 स्पून लाल मिर्च पाउडर
  8. 2 बड़ा चमचा तेल
  9. 1/2 स्पून जीरा
  10. नमक स्वाद अनुसार
  11. हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    मैंने आलू को धोकर उबाल लेने के बाद छिल के गोल आकार में काट लिया ओर सभी मसालों को एक कटोरी में पानी डाल के घोल बनाया देगी |

  2. 2

    मिर्च को नही डाला अब घोल को कटे आलू में मिलाया मसालों को आलू ओर कोट हो जाए अब तेल को कढ़ाई में गरम कर जीरा को चटका हींग ओर देगी मिर्च को डालकर आलू को डाल धीमी आँच ओर भुना इतनी देर भून ना है मसाला आलू में भूनकर चिपक जाए |

  3. 3

    अब सर्व करते टाइम कटा हुआ बहुत सारा धनिया हरा डाला जिसका अलग ही स्वाद मसाला आलू के साथ गर्मा गरम पूरी यापराठा के साथ आए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes