सेम आलू की मसालेदार सब्जी (Sem Aaloo ki masaledar sabzi recipe i

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#win
#week5
सर्दियों के मौसम में सेम मार्केट में खूब मिलने लगते हैं और सर्दियों में सेम आलू की मसालेदार सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. इसे बनाना बहुत ही आसान है आप इसे पूरी पराठे रोटी आदि किसी के साथ भी सर्व कर सकते हैं .

सेम आलू की मसालेदार सब्जी (Sem Aaloo ki masaledar sabzi recipe i

#win
#week5
सर्दियों के मौसम में सेम मार्केट में खूब मिलने लगते हैं और सर्दियों में सेम आलू की मसालेदार सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. इसे बनाना बहुत ही आसान है आप इसे पूरी पराठे रोटी आदि किसी के साथ भी सर्व कर सकते हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामसेम
  2. 1आलू
  3. 1/2प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  6. 1/ 6 चम्मच हींग
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 2कली लहसुन कूटा हुआ
  9. 1/3 इंचअदरक कूटा हुआ
  10. 1/3 छोटा चम्मचहल्दी
  11. 1/3 छोटा चम्मचसूखी धनिया
  12. 1/3 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  14. जरूरत के अनुसार हरी धनिया
  15. 3 छोटा चम्मचसरसों का तेल
  16. स्वाद के अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सेम को अच्छी तरह धोकर चित्र अनुसार छोटे टुकड़ों में काट लेंगे.

  2. 2

    इसी तरह आलू,प्याज, टमाटर, अदरक को भी काट लेंगे. लहसुन को छील कर कूट लेंगे.

  3. 3

    कढ़ाई में ऑयल गरम कर हींग, मेथी दाना और जीरे का तड़का देंगे फिर अदरक और लहसुन डालकर कुछ सेकेंड के लिए सोते करेंगे. अब प्याज़ डालकर उसे हल्का लाल कर लेंगे फिर बारीक कटे टमाटर डाल देंगे.

  4. 4

    अब सेम और आलू को कढ़ाई में डाल देंगे और सब को अच्छी तरह मिला लेंगे. बताए गए सभी पिसे मसाले मिला देंगे.

  5. 5

    मसाले डालने के बाद सब्जी में नमक डालकर चला लेंगे और कवर करके पका लेंगे

  6. 6

    लगभग 20 से 22 मिनट में यह सब्जी पक जाती है.

  7. 7

    अब बारीक कटी हरी धनिया स्प्रिंकल कर देंगे.

  8. 8
  9. 9

    सेम आलू की मसालेदार सब्जी तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes