आंवले का अचार (Awle la achar recipe in hindi)

hemlata
hemlata @16hemlata

आंवले का अचार (Awle la achar recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
10 लोग
  1. 1 किलो आँवला
  2. 1 किलो तेल
  3. 2 छोटे बाउल धनिया पाउडर
  4. 3 चम्मचलाल मिर्च
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचहल्दी
  7. 2 चम्मचसौंफ
  8. 2 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचमेथी दाना
  10. 2 चम्मचपीसी राई
  11. 4-5हरी मिर्च
  12. 1 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    आंवले को अच्छे से धो ले और एक कुकर में 1/2 गिलास पानी डालकर 1 सिटी ले ले

  2. 2

    कुकर खोलकर आँवला ठंडा कर ले और आंवले की कालिया खोलकर अलग क़र ले

  3. 3

    तेल गरम करे उसमे सौंफ, जीरा, हींग, मेथी दाना डालकर गैस बंद कर दे

  4. 4

    उसमे राई और आँवला डालकर सारे मसाले मिला दे ठंडा होने दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
hemlata
hemlata @16hemlata
पर

Similar Recipes