रगड़ा पेटिस(ragda pattice recipe in hindii)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#MRW
#WD2023
रगड़ा पेटिस महाराष्ट्र की एक बहुत प्रचलित चाट है.यह यहाँ का प्रमुख स्ट्रीट फूड हैं. मुझे सभी तरह की चाट में रगड़ा पेटिस विशेष रुप से पसंद है.वैसे तो हम इसे चाट के ठेले या दुकान पर भी खा सकते हैं, पर घर के बने शुद्ध और स्वादिष्ट चाट की बात ही अलग है तो खास मेरी पसंद की रगड़ा पेटिस चाट वूमेंस डे के लिए!
मुझे हिंदी कविता लेखन में बहुत अभिरुचि है.हाई स्कूल के समय से ही मैंने हिंदी में कविता लिखना प्रारंभ कर दिया था.इसके साथ ही शिक्षण कार्य, कलात्मक कार्य, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण , कोई भी जटिल और नया कार्य को करने की जिज्ञासा हमेशा से रही है. बाद में शिक्षण कार्य में मेरी जिज्ञासा ने ही मुझेअध्यापिका बना दिया. विवाह के पश्चात डायरी लेखन और संस्मरण के प्रति भी मेरा झुकाव रहा.नित्य प्रति की घटनाओं- पलों को डायरी के पन्नों पर उकेरना और सहेजना मुझे अच्छा लगने लगा.
समय का पहिया निर्बाध रूप से अपनी गति पर चलता ही रहा. एक समय ऐसा भी आया जब हम सभी घर में बैठने के लिए मजबूर हो गए.कुकिंग के प्रति दिलचस्पी पहले भी थी पर लॉकडाउन पीरियड में अपने रूचि और हुनर को और ज्यादा निखारने का अवसर मिला. तरह-तरह के पकवान बनाने और उसे सीखने का अभियान शुरू हो गया😊कुकपैड ने हमारे सपनों को पंख रूपी ऐसा मंच प्रदान किया जहाँ हम सब तरह - तरह के पकवान बनाने और सीखने लगे.

रगड़ा पेटिस(ragda pattice recipe in hindii)

#MRW
#WD2023
रगड़ा पेटिस महाराष्ट्र की एक बहुत प्रचलित चाट है.यह यहाँ का प्रमुख स्ट्रीट फूड हैं. मुझे सभी तरह की चाट में रगड़ा पेटिस विशेष रुप से पसंद है.वैसे तो हम इसे चाट के ठेले या दुकान पर भी खा सकते हैं, पर घर के बने शुद्ध और स्वादिष्ट चाट की बात ही अलग है तो खास मेरी पसंद की रगड़ा पेटिस चाट वूमेंस डे के लिए!
मुझे हिंदी कविता लेखन में बहुत अभिरुचि है.हाई स्कूल के समय से ही मैंने हिंदी में कविता लिखना प्रारंभ कर दिया था.इसके साथ ही शिक्षण कार्य, कलात्मक कार्य, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण , कोई भी जटिल और नया कार्य को करने की जिज्ञासा हमेशा से रही है. बाद में शिक्षण कार्य में मेरी जिज्ञासा ने ही मुझेअध्यापिका बना दिया. विवाह के पश्चात डायरी लेखन और संस्मरण के प्रति भी मेरा झुकाव रहा.नित्य प्रति की घटनाओं- पलों को डायरी के पन्नों पर उकेरना और सहेजना मुझे अच्छा लगने लगा.
समय का पहिया निर्बाध रूप से अपनी गति पर चलता ही रहा. एक समय ऐसा भी आया जब हम सभी घर में बैठने के लिए मजबूर हो गए.कुकिंग के प्रति दिलचस्पी पहले भी थी पर लॉकडाउन पीरियड में अपने रूचि और हुनर को और ज्यादा निखारने का अवसर मिला. तरह-तरह के पकवान बनाने और उसे सीखने का अभियान शुरू हो गया😊कुकपैड ने हमारे सपनों को पंख रूपी ऐसा मंच प्रदान किया जहाँ हम सब तरह - तरह के पकवान बनाने और सीखने लगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. रगड़ा -
  2. 1बड़ा कप सफेद मटर
  3. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/3 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/3 छोटा चम्मचगरम मसाला
  6. 1/3 चम्मचअदरक का पेस्ट
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. जरूरत अनुसार रगड़ा उबालने के लिए पानी
  9. पेटिस -
  10. 4-5उबला आलू
  11. 2छोटे चम्मच कॉर्नफ्लोर
  12. 1/3 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. जरूरत अनुसार घी या कुकिंग ऑयल (पेटिस को सेकने के लिए)
  15. जरूरत अनुसार मीठी चटनी
  16. जरूरत अनुसार खट्टी चटनी
  17. जरूरत अनुसार महीन सेव
  18. जरूरत अनुसार बारीक कटी प्याज
  19. जरूरत अनुसार अनार के दाने
  20. जरूरत अनुसार हरी धनिया
  21. जरूरत अनुसार बारीक कटे टमाटर
  22. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  23. 1/3 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  24. 1/3 छोटा चम्मचजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम सफेद मटर को 5- 6 घंटे पानी में भिगोकर रख देंगे. जब मटर फूल जाएं तब उसका पानी निकालकर प्रेशर कुकर में डाल देंगे साथ में हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर, स्वाद के अनुसार नमक और जरूरत के अनुसार पानी डाल देंगे.

  2. 2

    4 से 5 सीटी या मटर के अच्छे से पक जाने तक उबाल लेंगे. यहाँ मटर हमारी अच्छे से उबल चुकी है इसमें अदरक का पेस्ट और गरम मसाला डाल देंगे और 4 से 5 मिनट और मटर को चलाते हुए पका लेंगे.

  3. 3

    दूसरी तरफ उबले हुए आलू को अच्छी तरह मैश कर लेंगे और उसमें कॉर्न फ्लोर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे.

  4. 4

    अब गोल - गोल टिकिया बना लेंगे

  5. 5

    नॉन स्टिक या नॉर्मल तवे पर घी या कुकिंग ऑयल लगाकर टिक्की को दोनों साइड से सुनहरे हो जाने तक शेक लेंगे. इसी तरह सभी को सुनहरा हो जाने तक शेक लेंगे.

  6. 6

    अब प्लेट में गरम गरम रगड़ा निकालेंगे और उसमें पेटिस इसको डाल देंगे. उसके ऊपर फिर से रगड़ा डालेंगे.

  7. 7

    अब सभी तरह की तीखी खट्टी मीठी चटनिया अपने स्वाद के अनुसार रगड़ा पेटिस पर डाल देंगे.

  8. 8
  9. 9

    बारीक कटा प्याज, महीन सेव, बारीक कटी हरी धनिया, अनार के दाने, भुना पिसा जीरा, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर आदि को पेटीस पर स्प्रिंकल करे. यह सभी सामग्रियां रगड़ा पेटिस को और भी चटपटा व मजेदार बना देंगी.

  10. 10

    #नोट
    रगड़ा पेटिस सर्व करते समय ध्यान रखें कि रगड़ा और पेटीस दोनों ही गर्म होना चाहिए तभी इस चाट का पूरा लुफ्त आता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (126)

Similar Recipes