रगड़ा पेटिस चाट(ragda patties chaat recipe in hindi))

Kanchan Kamlesh Harwani
Kanchan Kamlesh Harwani @Kanchan1520
Godhra

#GA4
#week6
#Chaat
यह स्वाद से भरपूर एक स्पेशल स्ट्रीट फूड है रगड़ा पेटीज जो आप एक-बार खाएंगे तो बार-बार खाने की इच्छा रखेंगे।

रगड़ा पेटिस चाट(ragda patties chaat recipe in hindi))

#GA4
#week6
#Chaat
यह स्वाद से भरपूर एक स्पेशल स्ट्रीट फूड है रगड़ा पेटीज जो आप एक-बार खाएंगे तो बार-बार खाने की इच्छा रखेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. रगड़े के लिए:-
  2. 1 कपसफेद मटर
  3. 1.5 कपपानी उबालने के लिए
  4. 1चुटकीसोडा
  5. आवश्यकतानुसार पानी ग्रेवी के लिए
  6. 2 चम्मचबेसन
  7. 1उबला हुआ आलू
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 टीस्पूनहल्दी
  11. 1 टीस्पूनचाट मसाला
  12. 1/2 टीस्पूनअमचूर पाउडर
  13. हरा धनिया गार्निश के लिए
  14. पेटिस बनाने के लिए:-
  15. 500 ग्रामआलू (उबले हुए)
  16. नमक स्वादानुसार
  17. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  18. 1 टीस्पूनअमचूर पाउडर/चाट मसाला
  19. 1 टीस्पूनगरम मसाला
  20. 2 टेबलस्पूनआरारोट/ कॉर्नफ्लोर
  21. 1/2 कपहरा धनिया
  22. सर्व करने के लिए:-
  23. 2 टेबलस्पूनआवश्यकतानुसार हरे धनिए की चटनी
  24. 2 टेबलस्पूनआवश्यकतानुसार इमली की खट्टी- मीठी चटनी
  25. 2 टेबलस्पूनबारीक सेव
  26. 1प्याज
  27. 1 टेबलस्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सफेद मटर को पानी में 7-8 घंटे के लिए या पूरी रात के लिए भीगो कर रख दें।इसके बाद मटर में से अतिरिक्त पानी निकाल कर इन्हें कुकर में डाल दे। और साथ में 1.5 कप पानी डाल दें। इसमें 1 छोटी चम्मच नमक, चुटकी हल्दी पाउडर और 1 चुटकीसोडा डाल कर मिक्स करके कुकर का ढक्कन लगा दीजिए और मटर को गैस पर पकने के लिए रख दें।

  2. 2

    अब रगड़े की ग्रेवी के लिए कुकर में दो-तीन चम्मच तेल डालें और उसमें दो चम्मच जितना बेसन डालकर भूनें, बेसन की खुशबू आने लगे फिर उसमें दो उबले हुए आलू मैश करके डालें थोड़ा भूनकर उस में सफेद मटर डालें और नमक लाल मिर्च हल्दी, अमचूर पाउडर और थोड़ा चाट मसाला डालकर मिक्स करें

  3. 3

    फिर इसमें रगड़े के हिसाब से पानी डालें और कुकर का ढक्कन लगाकर धीमी आंच पर सिटी लगने वाली हो तो गैस बंद कर दे। और हरा धनिया डाल दे। रगड़ा तैयार है

  4. 4

    अब पेटिस बनाने के लिए आलू को फॉक की सहायता से अच्छे से मैश कर ले फिर उसमें नमक लाल मिर्च गरम मसाला,अमचूर पाउडर,हरा धनिया और आरारोट या कॉर्न फ्लोर डालकर मिक्स कर ले और गोल शेप में पेटिस बनाकर तैयार कर ले।

  5. 5

    अब उसे तवे पर थोड़ा तेल डालकर दोनों तरफ से अच्छे से शेक लें, इस तरह सारी पेटिस तैयार कर ले।

  6. 6

    अब सर्व करने के लिए प्लेट में पहले पेटिस रखें इसके ऊपर गरम गरम रगड़ा फैलाएं, फिर हरे धनिए की चटनी, इमली की खट्टी मीठी चटनी, बारीक सेव, प्याज और हरे धनिया से गार्निश करें।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanchan Kamlesh Harwani
पर
Godhra
l love cooking so much. I like to make new dishes.
और पढ़ें

Similar Recipes