राइस इडली सांबर (Rice Idli sambar recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#MRW
#W1
इडली सांबर दक्षिण भारत की फेमस रेसिपी है ...
राइस इडली या चावल की इडली बनाने के लिए चावल उडद दाल और नमक की जरूरत होती है राइस इडली को ब्रेकफास्ट लंच या डिनर किसी भी समय खा सकते हैं इसे सांबर और चटनी के साथ सर्व किया जाता है
सांबर बनाना बहुत आसान है इसे अरहर दाल के साथ लौकी, गाजर, सहजन की फली ,बैंगन जैसे सब्जियों की जरूरत होती है इसे इडली ,डोसा ,बड़ा ,उत्तपम और चावल के साथ भी सर्व कर सकते है

राइस इडली सांबर (Rice Idli sambar recipe in Hindi)

#MRW
#W1
इडली सांबर दक्षिण भारत की फेमस रेसिपी है ...
राइस इडली या चावल की इडली बनाने के लिए चावल उडद दाल और नमक की जरूरत होती है राइस इडली को ब्रेकफास्ट लंच या डिनर किसी भी समय खा सकते हैं इसे सांबर और चटनी के साथ सर्व किया जाता है
सांबर बनाना बहुत आसान है इसे अरहर दाल के साथ लौकी, गाजर, सहजन की फली ,बैंगन जैसे सब्जियों की जरूरत होती है इसे इडली ,डोसा ,बड़ा ,उत्तपम और चावल के साथ भी सर्व कर सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. राइस इडली बनाने की सामग्री***
  2. 3 कपसेला चावल
  3. 1 कपउडद दाल
  4. 1 छोटा चम्मचमेथी दाना
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसार पानी
  7. सांबर बनाने की सामग्री***
  8. दाल पकाने के लिए सामग्री
  9. 1/2 कपअरहर दाल
  10. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मचतेल
  12. 3 कपपानी
  13. तड़के की सामग्री
  14. 3 बड़े चम्मचतेल
  15. 1 छोटा चम्मचराई
  16. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  17. 1/4 छोटा चम्मचमेथी दाना
  18. 2सूखी साबुत लाल मिर्च
  19. 8-10करी पत्ता
  20. 1/2प्याज कटे हुए
  21. 1/2 कपलौकी कटे हुए
  22. 1/4 कपगाजर कटे हुए
  23. 1/4 कपबैंगन कटे हुए
  24. 1बड़ी सहजन कि फली कटे हुए
  25. 4-5शेलेट
  26. 2टमाटर कटे हुए
  27. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  28. 2 बड़े चम्मचसांबर मसाला पाउडर
  29. 2-3 बड़े चम्मचइमली का पल्प
  30. 1/2 चम्मचगुड़ पाउडर
  31. 1+1/2 छोटे चम्मच नमक
  32. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    इडली बनाने का तरीका
    पानी मे चावल और उडद दाल और साथ में मेथी भिगोकर 6 से 8 घंटे रख देंगे

  2. 2

    दाल का पानी निकाल कर पीसकर बारीक़ पेस्ट बना ले उसी तरह चावल का पानी निकाल कर दरदरा पीस लेंगे दोनो मिश्रण को मिला लेंगे और थोड़ा पानी डालकर पेस्ट को थोड़ा पतला कर लेंगे घोल बहुत ज्यादा गाढा नही होना चाहिए अब इसे ढक कर पूरी रात या 6 से 8 घंटे के लिए छोड़ देंगे

  3. 3
  4. 4
  5. 5

    मिश्रण में खमीर उठने के बाद इसे चम्मच से चलाए अब नमक मिलाकर अच्छी तरह मिला लें

  6. 6

    अब इडली बनाने के बरतन में 2 कप पानी डाले गैस पर रख कर गरम करें, जब तक पानी गर्म होता है तब तक इडली बनाने के साचे में तेल लगा कर इसमे तैयार मिश्रण डालेंगे अब सांचे को इडली बनाने के बरतन में रख कर ढक दें

  7. 7

    तेज आंच पर 10 से 12 मिनट इडली को पकायँगे, इसके बाद गैस बन्द कर देंगे तैयार है इडली इसे चाकू की मदद से निकाल लेंगे

  8. 8

    सांबर बनाने का तरीका
    सांबर बनाने के लिए सबसे पहले अरहर दाल को धोकर आधे घंटे के लिए पानी मे भिगो दें

  9. 9

    अब गैस चालू कर कुकर को गैस पर रखे उसमे भिगोयी हुई दाल 3 कप पानी,तेलऔर हल्दी पाउडर डालें अब ढक्कन को बंद कर मध्यम आंच पर 4 से 5 सिटी आने तक पकाएं गैस बंद कर दे, प्रेशर खत्म होने के बाद कुकर का ढक्कन खोले और दाल को मैश कर लेंगे

  10. 10
  11. 11

    अब एक कढाई ले मध्यम आंच पर तेल गरम करे तेल गरम होने पर राई, मेथी दाना, हींग, करी पत्ता और साबुत लाल मिर्च डालें 10 से 15 सेकंड भुने अब कटे हुए प्याज़ डाले प्याज़ भून जाने पर कटी हुई सब्जियां जैसे लौकी, गाजर, बैंगन, मुनगा डाल कर इन सब्जियों को 10 मिनट धीमी आंच पर ढक कर पका लें अब कटे हुए टमाटर डाले इसे नरम होने तक पका लें सूखे मसाले लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, सांबर मसाला और नमक डालें भून लें पका हुआ दाल मिला दे इसे मसाले में अच्छी तरह मिला लें

  12. 12
  13. 13

    अब इसमे पकी हुई अरहर की दाल 2 कप पानी इमली का पल्प और गुड़ डाल कर 5 से 7 मिनट तक अच्छी तरह उबलने देंगे गैस बंद कर दे

  14. 14

    तैयार है स्वादिष्ट सांबर इसे सर्व कर सकते है इडली डोसा वड़ा के साथ

  15. 15

    मैं सर्व कर रही इडली को सांबर और चटनी के साथ गरमा गरम....

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes