मेथी पत्ता के खमण ढोकला

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#MRW
#W2
आज की मेरी रेसिपी खमन ढोकला है लेकिन मैंने उसमें कुछ नयापन दिया है। इसे मैंने पत्ता मेथी के साथ बनाया है जो भी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। गुजरात

मेथी पत्ता के खमण ढोकला

#MRW
#W2
आज की मेरी रेसिपी खमन ढोकला है लेकिन मैंने उसमें कुछ नयापन दिया है। इसे मैंने पत्ता मेथी के साथ बनाया है जो भी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। गुजरात

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
४ लोग
  1. 2 कपबेसन
  2. 1 कपकटी हुई मेथी
  3. 1 चम्मचईनो फ्रूट नमक
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मचराई
  8. 3 चम्मचचीनी
  9. 6हरी मिर्च
  10. नमक स्वादानुसार
  11. धनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    एक बाउल में बेसन, पत्ता मेथी, नमक, चीनी, हल्दी को मिलाकर पानी डालकर घोल तैयार कर लें

  2. 2

    अब एक बड़े बर्तन में पानी डालकर उबालें और उसमें एक रिंग रख दें
    अब घोल में ईनो डाल कर २ मिनट तक चलाते रहें फिर जिस बर्तन में बनाना है उसमें डाल दें और गर्म पानी में रखें

  3. 3

    अब इसे १२ मिनट तक ढककर रखें फिर खोल कर चैक कर लें

  4. 4

    अब इसे कुछ समय निकाल कर रखें फिर एक प्लेट में उलट दे

  5. 5

    फिर पीस काट लें

  6. 6

    एक पैन में तेल गरम करें और उसमें राई, जीरा डाल दें और जब तिड़कने लगे तब हरी मिर्च में चीरा लगाकर डाल कर ढक दें फिर इसे ढोकला पर डाल कर फैला दे

  7. 7

    अब प्लेट में निकाल कर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes