मसाला पूरी और ग्वार की सब्जी

Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_13729727
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 चम्मचसूजी
  2. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  3. 1/2 चम्मचहल्दी
  4. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचअजवाइन
  6. 1 चम्मचतेल मोयन के लिए
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1बड़ी कटोरी तेल पूरी तलने के लिए
  9. सब्जी के लिए 👇
  10. 250 ग्रामग्वार फली
  11. 2प्याज
  12. 2आलू
  13. 1टमाटर
  14. 1 चम्मचअजवाइन
  15. 1 चम्मचअदरक लहसुन और हरी मिर्च पेस्ट
  16. 1/4 चम्मचहल्दी
  17. 1 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  18. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  20. 2 बड़े चम्मचतेल
  21. 1/2 चम्मचगुड़
  22. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मसाला पूरी बनाने की विधि 👇

  2. 2

    एक परात में गेहूं का आटा और सूजी लें उसमें नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और अजवाइन डालकर मिला लें फिर उसमें 1 चम्मच तेल डाल लें और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर थोड़ा सख्त आटा गूंथ लें और ढक कर 10 मिनट तक रखें।

  3. 3

    गैस ऑन कर दें उस पर एक कड़ाही रखें फिर उसमें पूरी तलने के लिए तेल डालकर गरम करें।

  4. 4

    गूंथ कर रखे आटे में से छोटे छोटे गोले बना लें फिर बेलन की सहायता से गोल गोल पूरी बेलें। अब गरम तेल में एक एक करके पूरी को तले और एक बर्तन में निकाल लें।

  5. 5

    ग्वार फली की सब्जी बनाने की विधि 👇

  6. 6

    ग्वार फली को साफ कर छोटे टुकड़े कर लें। आलू को छीलकर मध्यम आकार में काट लें और पानी में रखें। प्याज को छीलकर बारीक काट लें, टमाटर को धो लें और बारीक काट लें।

  7. 7

    गैस ऑन कर दें उस पर एक कड़ाही रखें उस में तेल डालकर गरम करें अब उस में अजवाइन डालकर थोड़ा सा भूनें फिर उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ डालें और उसे सुनहरा होने दें फिर उसमें अदरक लहसुन और हरी मिर्च पेस्ट डालें साथ ही साथ उस में सूखे मसाले जैसे कि लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर धनिया जीरा पाउडर डालकर मिला लें अब उस में ग्वार फली को धो कर डालें और आलू को भी डालें सब अच्छी तरह से मिला लें फिर उसमें नमक स्वादानुसार डालें और 1 कटोरी पानी डालें मिलाएं फिर ढककर 15 मिनट तक पकाएं ।

  8. 8

    अब ढक्कन हटाकर उस में टमाटर डालें और गरम मसाला पाउडर डालें अच्छी तरह से मिला लें फिर से ढक कर 5 मिनट तक पकाएं फिर गैस बंद कर दें। तैयार सब्जी को मसाला पूरी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavna Rathod
Bhavna Rathod @cook_13729727
पर

Similar Recipes