सूजी दही चीला

Sneha jha
Sneha jha @Namami290619

#AP #W4
मैं आप सबके साथ सूजी दही चीला की रेसिपी साझा कर रही हूं।इसे बनाना बहुत ही आसान है।यह चीला मैंने सूजी और दही से बनाया है।आप इसे सुबह या शाम के नाश्ते में बना सकते हैं।मैं जब भी यह चीला अपने बच्चों के लिए बनाती हूँ,वह बहुत ही चाओ से इसे खाते हैं😊।

सूजी दही चीला

#AP #W4
मैं आप सबके साथ सूजी दही चीला की रेसिपी साझा कर रही हूं।इसे बनाना बहुत ही आसान है।यह चीला मैंने सूजी और दही से बनाया है।आप इसे सुबह या शाम के नाश्ते में बना सकते हैं।मैं जब भी यह चीला अपने बच्चों के लिए बनाती हूँ,वह बहुत ही चाओ से इसे खाते हैं😊।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 सर्विंग
  1. 2 कपसूजी
  2. 1/1/2 कप दही
  3. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 1बड़ा टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 1/2 चम्मचलहसुन-अदरक पेस्ट
  6. 6-7करी पत्ते
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचमीट मसाला पाउडर
  10. 1/4 कपभुनी हुई मूंगफली
  11. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 1 कपपानी
  14. कटी हुई धनिया पत्ती
  15. तेल पकाने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी,दही और आधा कप पानी को एक साथ बर्तन में डालकर अच्छी तरह मिलाएं और बिना गुठलियों के घोल तैयार करें और आधे घण्टे के लिए सूजी को फूलने के लिए ढककर छोड़ दें।

  2. 2

    अब नमक,सोडा और पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और गाढ़ा घोल तैयार करें।

  3. 3

    नॉन-स्टिक तवा गरम करें।

  4. 4

    1-2 चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह फैलाएं और एक करछी सूजी दही का घोल डालकर समानता से फैलाएं और ऊपर से कटा हुआ प्याज़-टमाटर और भुनी हुई मूंगफली डालकर ढककर 2-3 मिनट के लिए धीमीं आँच पर पकाएं।

  5. 5

    पलटकर दूसरी तरफ भी 2-3 मिनट के लिए ढककर पकाएं और अलट-पलट करते हुए दोनों तरफ से अच्छी तरह पका लें।

  6. 6

    गरमा-गरम सूजी दही चीला तैयार है,मनपसंद चटनी या टोमाटोसॉस के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sneha jha
Sneha jha @Namami290619
पर
मुझे कुकिंग करना बहुत ही ज्यादा पसंद है,खासकर के खाना बनाने के तरीके और अलग तरह के पकवान सीखने में मुझे बहुत ही अच्छा लगता है।
और पढ़ें

कमैंट्स (4)

Dr keerti Bhargava
Dr keerti Bhargava @keerti26
आपका बहुत अच्छा लग रहा है... मैंने भी बनाया..

Similar Recipes