व्हाइट सॉस फेटूचीनी क्रीमी पास्ता (White Sauce Fettuccine Creamy Pasta)

Madhu Walter
Madhu Walter @madhus_recipe
Sydney Australia 🇦🇺
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 490ग्राम व्हाइट सॉस
  2. 550ग्राम फेटूचीनी पास्ता
  3. 1/4 कप बारीक कटे पार्सली पत्ते
  4. 1/4 कप बारीक कटे रेड कैप्सिकम
  5. 1/4 कप बारीक कटे स्प्रिंग अनियन के पत्ते
  6. 2 बड़े चम्मच तेल
  7. 2 बड़े चम्मच बटर
  8. पानी आवश्यकतानुसार
  9. नमक आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पास्ता को आवश्यकता अनुसार नमक और पानी के साथ अच्छी तरह से उबाल लेंगें, उबालने के समय दो चम्मच तेल भी डालेंगे ताकि पास्ता एक दूसरे से चिपके नहीं….

  2. 2

    उसके बाद उबले हुए पास्ता का पानी को ड्रेन करके उसे साइड में रखेंगे….

  3. 3

    फिर एक पैन में बटर डालकर मेल्ट करेंगे और सारे सॉस को उसमें डालकर मध्यम आँच पर गर्म करेंगे, फिर सारे उबले हुये पास्ते को उसी सॉस के साथ अच्छे से मिक्स कर लेंगे….

  4. 4

    फिर उसमें कटे हुये पार्सली, स्प्रिंग अनियन के पत्ते और रेड कैप्सिकम डालकर मिक्स करेंगें, आपका पास्ता रेडी है सर्व करने को….

  5. 5

    अब व्हाइट सॉस फेटूचीनी क्रीमी पास्ता को सर्विंग प्लेट में निकाल कर, पार्सले पत्ते और काली मिर्च (ऑप्सनल) से गार्निश करके सर्व करें….

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Walter
Madhu Walter @madhus_recipe
पर
Sydney Australia 🇦🇺
I 💝Cooking 🧑‍🍳 and sharing 🥰
और पढ़ें

Similar Recipes