कटहल मिक्स वेज सब्जी (Kathal mix veg sabzi recipe in h

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#ga24
#कटहल मिक्स वेज सब्जी
ए एक बंगाल की एक पारम्परिक सब्जी है जिसमें कई मौसमी सब्ज़ियाँ डाली जाती हैं और पंच फोरन का इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर इसमें आलू शामिल किया जाता है, लेकिन उपलब्धता के आधार पर अन्य सब्ज़ियाँ भी डाली जाती हैं।

कटहल मिक्स वेज सब्जी (Kathal mix veg sabzi recipe in h

#ga24
#कटहल मिक्स वेज सब्जी
ए एक बंगाल की एक पारम्परिक सब्जी है जिसमें कई मौसमी सब्ज़ियाँ डाली जाती हैं और पंच फोरन का इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर इसमें आलू शामिल किया जाता है, लेकिन उपलब्धता के आधार पर अन्य सब्ज़ियाँ भी डाली जाती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामकटहल कटे हुए
  2. 1/2 कपमूली कटे हुए
  3. 1/2 कपकटे हुए आलू
  4. 1/2 कपकटे बैंगन
  5. 1/2 कपकद्दू कटे हुए
  6. 1/2 कपपुईपत्ता के डंठल
  7. 1 बड़े चम्मचकटे हुए धनिया पत्ती
  8. 3-4हरी मिर्च सिल्ट्स में कटे हुए
  9. 1 इंचअदरक टुकड़ा कद्दूकस किए हुए
  10. 1छोटे चम्मच करी पत्ता
  11. 2 बड़े चम्मचसरसों तेल
  12. 1छोटे चम्मच पंच फोरन
  13. 1/2छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  14. 1छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. 1छोटे चम्मच नमक या स्वादानुसार
  16. 1/4छोटे चम्मच चीनी
  17. 1/2 कपगरम पानी
  18. 2तेज पत्ती

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनिट
  1. 1

    कटहल मिक्स वेज सब्जी बनाने के लिए:- सब से पहले सारे सब्जी आलू, कटहल, मूली, बैंगन,कद्दू, पुईपत्ता को धोके कट कर ले।

  2. 2

    अब एक गैस पे बड़े कड़ाई ले उसमे सरसो तेल डाले और गर्म कर ले ।
    अब इसमें पंच फोरन और तेज पत्ता डाल खुशबू आने तक भून ले।

  3. 3

    अब सारे सब्जी डाल दे और तेज आंच पे भून ले।अब इसमें हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,भुने हुए जीरा पाउडर, अदरक क्रश किए हुए, हरी मिर्च स्लिट्स,नमक,चीनी और कटी हुई टमाटो डाल के गैस को मध्यम आंच रखे और अच्छे मसाला मिक्स करते हुए भून ले खुशबू आने तक।

  4. 4

    अब इसमें गर्म पानी डाल दे और ढक दे मध्यम आंच में सब्जी अच्छे पक ने तक पका ले।
    जब अच्छे से घुल जाए और अच्छे पक जाए तब इसमें घी और चुटकी भर गरम मसला डाल के 2 मिनिट लिए ढक दे ताकी सारे मसाले खुशबू घुल जाए।

  5. 5

    लिजिए हमारे टेस्टी लाजवाब सब्जी बन के तैयार हो गई।
    अब अपने मन पसंद रोटी,चावल,पराठा के साथ परोसें और आनंद ले अपने फैमिली के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes